29 मार्च को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में पुरानी पेंशन बहाली पर होगा भव्य आभार

0
97

महासम्मेलन: प्रदेश के शिक्षक और पंचायत सचिव एक साथ मिलकर करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रिमंडल का अभिनंदन, आभार

मुख्यमंत्री ने शिक्षक संवर्ग और पंचायत सचिव के साझा मंच को दिया सम्मेलन के लिए सहमति: प्रदेश के समस्त शिक्षक और पंचायत सचिव होंगे इस आभार महासम्मेलन में शामिल

महासम्मेलन में आभार के साथ मुख्यमंत्री के संज्ञान में प्रथम नियुक्ति से पेंशन बहाली, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने व दिवंगत पंचायत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति जैसी प्रमुख समस्याओं को भी लाया जावेगा

कर्मचारियों के बुढापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा से प्रदेश के समस्त कर्मचारी आल्हादित हैं और 29 मार्च को दोपहर 12 बजे रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रिमंडल का भव्य आभार व्यक्त करने के लिए आभार महासम्मेलन करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस आभार सम्मेलन के लिए अपनी सहमति दे दी है। यह आभार सम्मेलन शिक्षकों और पंचायत सचिव के साझा मंच “छत्तीसगढ़ शिक्षक सचिव/ पंचायत सचिव मंच” के बैनर तले होगा,जिसमे 12 सन्गठन सम्मलित हैं। इस आभार सम्मेलन में प्रदेश के सभी शिक्षक और पंचायत सचिव शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संवर्ग/पंचायत सचिव मंच के प्रमुख प्रांताध्यक्ष केदार जैन के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष बस्तर शैलेन्द्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि – पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई देश का हर कर्मचारी लड़ रहा है क्योंकि 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन तत्कालीन सरकारों द्वारा बंद कर NPS लागू कर दिया गया था, जिसमें रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को पेंशन नही मिल पाती थी,मिलती भी तो अत्यंत कम,जिससे वह अपना पेट भी नही भर सकता था,परिवार पेंशन भी नही मिलता था,इन समस्याओं के चलते कर्मचारियों का बुढापा अंधकारमय हो चला था। पर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पुनः पुरानी पेंशन की बहाली की घोषणा कर दी है जिससे प्रत्येक कर्मचारी का भविष्य सुरक्षित हो गया है। कर्मचारियों को मिलने वाले इस लाभ के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए प्रदेश के शिक्षकों व पंचायत सचिवों ने एक साझा मंच बनाया है जो कि 29 मार्च को महासम्मेलन के माध्यम से मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का भव्य आभार प्रकट करेगी।

साझा मंच के जिला संयोजक शैलेन्द्र तिवारी,गोपेन्द्र सार्दुल,सचिव संघ जिला अध्यक्ष बोसेराम पोडियामी ने समस्त शिक्षकों व पंचायत सचिवों से अपील की है कि संघवाद से परे होकर स्वस्फूर्त इस आभार महासम्मेलन में सम्मलित होकर शासन के प्रति पुरानी पेंशन को लेकर अपनी कृतज्ञता प्रकट करना चाहिए।

यह भव्य आभार महासम्मेलन रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 29 मार्च को दोपहर 12 बजे सम्पन्न होगा। इसके लिए सम्पूर्ण तैयारियां की जा चुकी है।आभार महासम्मेलन आतिथ्य हेतु आमंत्रण जिले के सभी विधायकों को भी दिया जावेगा, साथ ही कलेक्टर, सीईओ, जिलाशिक्षाधिकारी जैसे प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया जावेगा।

जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला बस्तर, जिला अध्यक्ष कल्याण संघ जिला बस्तर एवं जिला अध्यक्ष सचिव संघ जिला बस्तर ने सभी शिक्षक साथी पंचायत सचिव 29 मार्च के इस पुरानी पेंशन बहाली आभार महासम्मेलन में अवश्य स्वस्फूर्त भागीदार बनें और हमारा भविष्य सुरक्षित रखने के लिए छ्ग शासन का दिल से आभार व्यक्त करें।