विधायक चंदन कश्यप ने हाई स्कूल के बालिकाओं को 192 सायकल का वितरण किया

0
66

भानपुरी नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाला ग्राम करन्दोला (भानपुरी) कुंगारपाल एवं सुधापाल में सरस्वती साइकिल योजना के तहत मुख्य अतिथि नारायणपुर विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप के उपस्थित में सायकल वितरण किया गयासर्वप्रथम मां सरस्वती जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकम का शुभारभ किया।वही विधायक कश्यप ने सर्व प्रथम में कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मकर संक्रांति के हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आगे उद्बोधन में बच्चो को शुभकामनाए देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की ऐ महत्वकांक्षी योजना है

यह सरस्वती साइकिल योजना से सायकल वितरण से बालिकाए अब अधिक आत्मविश्वास आत्मनिर्भरता और उत्साह के साथ स्कूल आना जाना करेगी।बच्चो को मन लगाकर अध्यन करने तथा शासन द्वारा स्कूल में दिए जाने वाले विभिन्न सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्वल भविष्य करने की प्रेरणा प्रदान करे।इस दौरान मनीराम कश्यप मोहन मोरिया सोनसिंग ठाकुर,बबलू बघेल प्रमोद जोशी,दुकरू कश्यप,खगेश्वर मौर्य,नरेंद्र पाणिग्रही तुला पाणिग्रही,पीलीबाई,अमर सिंह, बी आर सी तिवारी, एससी बघेल,सुमेश दास,गजेंद्र पाणिग्रही,तारा सिंह ठाकुर माया वैद,ज्योति दुर्गम,सुनीता तिवारी,धर्मा पाढ़ी अन्य उपस्थित रहे।