दल्लीराजहरा – पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के कारण आम नागरिक परेशान है कच्चे तेल की कीमत एवं सरकारों द्वारा टैक्स में कमी के नाम पर छलावा बढ़ी कीमत का बोझ के आम नागरिकों के जेब पर डाका डाला है कार या बाइक का ईंधन खर्च बढ़ गया है. देश भर पर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जिस वजह से आम आदमी परेशान है. इस महंगाई ने परिवारों के बजट को करारा झटका दिया है. हालांकि, महंगे पेट्रोल के बावजूद पेट्रोल पंपों पर तेल भरने में गड़बड़ी और धांधली जारी है. पूरे पैसे चुकाने के बाद भी आपको कम पेट्रोल या डीजल मिलता है. इस पर विभाग की भी मिली भगत दिखाई देती है ज्यातर पेट्रोल पंप मैं मिलावटी एवं कम पेट्रोल एवं डीजल दीए जाने की शिकायत रहती है पर आम नागरिक समय के अभाव में अथवा झंझट से बचने के लिए शिकायत नहीं करते जिसका फायदा पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा उठाया जाता है |
ऐसा ही एक वाकया कल रात नगर के एक सम्मानीय पेट्रोल पंप में हुआ जहाँ एक व्यक्ति अपनी दुपहिया वाहन HF Deluxe जिसकी फ्यूल टैंक क्षमता 9.6 लीटर है उसने अपनी गाड़ी में टैंक फुल करने को कहा और पंप ऑपरेटर द्वारा 1100 रुपये 9.76 लीटर पेट्रोल डाला अब आप ये कहेंगे कि जिसकी फ्यूल टैंक क्षमता 9.6 लीटर है फिर उसमे 9.76 लीटर पेट्रोल कैसे भरा गया | इसी बात को लेकर युवक और पंप ऑपरेटर में तीखी बहस हुई | इसी प्रकार पेट्रोल पंप वाले आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम करते है |