सामाजिक कार्यक्रम को भाजपा राजनीतिक रंग देने का प्रयास-लखेश्वर बघेल

0
94

महाराजा बस्तर प्रवीण चंद्र भंजदेव की पुण्यतिथि पर शहरवासियों द्वारा आयोजित सामाजिक आयोजन को भाजपा ने एक राजनीतिक रंग देने का अनाधिकृत प्रयास किया है जो कि अपने आप में निंदनीय है |

उक्त बातें बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल ने कही उन्होंने कहां है कि 56 सालों की दुहाई देने वाली भारतीय जनता पार्टी और उनके राजनेताओं अपने 15 साल के अतीत के कार्यालय का एक सिंहावलोकन कर लेना चाहिए | बस्तर के प्रति भाजपा ने 15 साल सत्ता में रहते हुए अपने कितनी जिम्मेदारी निभाई थी जिसके कारण भाजपा का संपूर्ण बस्तर अंचल से सफाया हो गया है | संपूर्ण प्रदेश में बिखर चुकी भाजपा के सूत्रधार बन रहे बृजमोहन अग्रवाल ने बस्तर आकर यहां के साम्प्रदायिक सौंहार्द के वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास किया है | बस्तर अंचल का सांप्रदायिक सौहार्द सामाजिक समरसता और एकता की एक अनोखी मिसाल है जिसके नायाब उदाहरण हमें समय-समय पर मिलते रहते हैं फिर चाहे वह कोरोना संक्रमण काल हो या बस्तर में हुए ब्लैकआउट का समय रहा हो |

बघेल ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में समाज का अंतिम व्यक्ति भी योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है आम जनता का विश्वास सरकार के प्रति बहुत ज्यादा मजबूत हुआ है और शायद यही कारण है कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद हुए तीनों उपचुनाव नगरी चुनाव और पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराया है | आदिवासियों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई योजनाओं से आज संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश का आदिवासी किसान खुशहाल और संपन्न है और उसे अपने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री पर गर्व है |

महाराजा प्रवीण चंद्र भंजदेव बस्तर वासी के दिलों में है बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा कि महाराजा बस्तर प्रवीर चंद्र भंजदेव के लिए हर बस्तरवासी के दिलों में आज भी अगाध सम्मान है लेकिन राज परिवार से जुड़े सदस्यों बस्तरवासियों की आस्था से जुड़े इस सामाजिक आयोजन को एक राजनीति का आयोजन बनाने का जो प्रयास किया उसने राजधर्म और बस्तर वासियों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाया है |