बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष बने जसवंत नायक व नीलेश तो विजय सिंग व गजेंद्रदास बने जिला सह मंत्री

0
336

दल्ली राजहरा :- छत्तीस गढ़ प्रांत विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख नेतृत्व व बालोद जिला संगठन प्रभारी की सहमति से जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने बालोद जिला वीहिप संगठन का विस्तार किया जिसमें बालोद जिला संगठन में निलेश श्रीवास्तव तथा जसवंता नायक को उपाध्यक्ष व विजय कुमार सिंह तथा गजेंद्र दास को जिला सह मंत्री का दायित्व प्रदान किया गया है। विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला में हिंदू संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए युवाओं को प्रमुख रूप से दायित्व दिया गया है । इस नियुक्ति पर समस्त हिंदू संगठनों ने खुशी जाहिर की है व दायित्व मिलने पर सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

नए दायित्त्ववान कार्यकर्ताओं को जिला कोषाध्यक्ष स्वाधीन जैन, जिला उपाध्यक्ष राज सोनी,जिला मंत्री महेंद्र सोनवानी,जिला मातृशक्ति संयोजिका सत्या साहू,योगिता साहू,बजरंग दल जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा, सह संयोजक उमेश सेन,प्रखण्ड अध्यक्ष भरत साहू गुंडरदेही, दुष्यन्त गिरी गोस्वामी डौण्डी लोहारा,प्रशांत भारद्वाज अर्जुन्दा, दल्ली राजहरा अध्यक्ष मेवा पटेल, केंद्रीय महामंत्री एमपी सिंह महामंत्री लखन लाल चौधरी भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मदन महिती ,राकेश द्विवेदी, पार्षद परमिला पारकर ममता नेताम सुभद्रा ठाकुर राजेश काम्बले किरण सिन्हा, अरविंद सौरभ,

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

शशांक तिवारी,विक्की जायसवाल,लीलावती साहू, सुखवंत सिंह ठाकुर प्रतिमा नायक ,नागेंद्र चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव सिंह महामंत्री एम एस श्री जीत भूषण निर्मलकर महेंद्र पिपरे सोनू ठगेश भूपेंद्र श्रीवास संगठन के जिला कार्य. अध्यक्ष विजय भान ,मनीष पाठक,सुनील पारकर अर्जुन राय,कार्य .शहर अध्यक्ष कृष्णा जायसवाल शंकर साहू विश्व हिंदू परिषद संगठन के बजरंग दल और मातृशक्ति के द्वारा बधाई दी गई उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2022-03-25-at-12.22.17-PM-1024x1024.jpeg