बीईओ भारद्वाज ने दिए शिक्षण गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश

0
51
  • विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने ली संकुल समन्वयकों की बैठक

जगदलपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जगदलपुर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमएस भारद्वाज ने 21 जुलाई को विकासखंड के समस्त संकुल समन्वयकों की बैठक ली। शिक्षण गतिविधियों पर चर्चा की गई। बीईओ भारद्वाज ने शिक्षण गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक गरूड़ मिश्रा एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन ने भी मार्गदर्शन दिया। शिक्षा सत्र 2023 – 24 की शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए संकुल समन्वयकों को दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में लर्निंग आउटकम आधारित शिक्षण कराने, डेली डायरी लिखने, समय सारिणी अनुरूप शिक्षण कराने, बच्चों को पियर लर्निंग और उपचारात्मक शिक्षण कराने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। संकुल समन्वयकों को समस्त शालाओं में सतत निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए गए और इंस्पायर अवार्ड, छात्रवृत्ति एवं जाति प्रमाण पत्र के संबंध में चर्चा की गई।