जिले में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए किया अपील :

0
455

जिला प्रशासन व पुलिस फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक करने उतरे धरातल पर : कलेक्टर एस. पी.

सैय्यद वली आज़ाद नारायणपुर
सिटी मीडिया– जिला मुख्यालय नारायणपुर जिले मे जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा नगर भ्रमण कर किया गया फ्लैग मार्च इस कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया। जिसका आमजनता को पालन कड़ाई से करने के उद्देश्य से आज जिला कलेक्टर श्री धर्मेश साहू पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर और एसडीएम दिनेश नाग एवं प्रशासन व पुलिस अमला ने नगर के सभी मार्गो में पैदल फ्लैग मार्च निकालकर लोगो जागरूक करते हुए कहाँ की अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने, घरों में रहने की अपील की गई।

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने इस फ्लैग मार्च के दौरान पैदल भ्रमण करते हुए कुछ मेडिकल स्टोर में भी होम डिलवरी सुविधा अन्य जानकारी का जायजा लिया, जिले में कोरोना महामारी के प्रकोप को नियंत्रण में रखते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला पुलिस द्वारा बिना पास आवश्यक घूमने वालो पर कड़ाई से कार्यवाही करते हुए नजर आ रही है उरांदस्त नोडल अधिकारियों द्वारा दुकानों में जाकर जांच किया जा रहा है एवं नियमतः कड़ाई से इस लॉक डाउन कराया जा रहा है ताकि जनता इस कोरोना महामारी पर अपने परिवार के साथ अपने घर पर सुरक्षित एवं स्वस्थ रह सके।

वही जिले के प्रवेश द्वार पर चेक पोस्ट लगाकर जिले के नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ विभाग बाहर से आने जाने वालों की वाहन चेकिंग व कोरोना जांच भी की जा रही है।