कोविड 19 टीकाकरण 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन होगा शुरू, जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन

0
699

वैक्सीनेशन के लिए 18 साल से ऊपर वाले लोग आज  शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 1 मई से टीका लगेगा। अबतक 45 साल से ऊपर के लोग ही कोरोना का टीका लगवा सकते थे लेकिन 1 मई से देश में 18 साल और इससे ऊपर का हर व्यक्ति टीका लगवा सकेंगे ।

18 से 44 वाले आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा जो बुधवार यानी आज शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगा। अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी पूरी की जा सकेगी। कोविन ऐप और आरोग्य सेतु के जरिए कोई व्यक्ति परिवार के चार सदस्यों का कोरोना वैक्सीनेशन करवा सकता है।

सरकारी केंद्रों में यह टीका मुफ्त में लगेगा लेकिन निजी/प्राइवेट अस्पतालों में लगवाने पर 250 रुपये प्रति खुराक देना होगा।

18-44 आयु वर्ग के लोग आरोग्य सेतु ऐप या कोविन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है –

कैसे करें कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन

ब्राउजर में www.cowin.gov.in टाइप करें

Register yourself पर क्लिक कर दें

अपना मोबाइल फोन नंबर दर्ज करें और Get OTP

रजिस्ट्रेशन के दौरान आवेदनकर्ता को फोटो ID टाइप, उसका नंबर और अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में आप जैसे ही अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट खुल जाएगी। उसमें से लोग अपने पसंदीदा सेंटर को चुन लें। आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद आप विकल्प चुनकर तय तिथि और समय पर सेंटर जाकर कोरोना का टीक जरूर लगवाएं।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png