टी सी एस रूरल आई. टी. क्विज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उदित प्रताप सिंह करेंगे छत्तीसगढ़ का नेतृत्व ।

0
174

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज रूरल आई टी क्विज प्रतियोगिता में हुए दो चरणों की प्रतियोगिता में कड़ी टक्कर से छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान बनाने वाले उदित प्रताप सिंह 18 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करेंगे । वो छत्तीसगढ़ से अकेले प्रतिभागी होंगे। उल्लेखनीय है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा रूरल इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी क्विज प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया जाता है, जिसे अलग-अलग चरणों में संपन्न करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक राज्य से एक प्रतिभागी का चयन किया जाता है। इस राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता के लिए चयनित बीएसपी सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 10 भिलाई के कक्षा 11वीं के छात्र उदित प्रताप सिंह राजहरा माइंस में कार्यरत सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह एवं श्रीमती संध्या सिंह चंदेल उच्च वर्ग शिक्षिका मिडिल स्कूल बेलोदा के सुपुत्र हैं।

उदित प्रताप सिंह के बड़े भाई आदित्य प्रताप सिंह वर्तमान में हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हैं, जिन्होंने वर्ष 2020 क्लेट परीक्षा में छत्तीसगढ़ में 26 वां स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया था । इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बेंगलुरु की हवाई यात्रा समेत सभी इंतजाम टीसीएस द्वारा ही किए गये हैं । उनकी इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षकों, समेत परिवारजनों एवं इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां प्रेषित की हैं।
ज्ञानेन्द्र सिंह
कार्यकारी अध्यक्ष
सीटू राजहरा।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home