अकादमिक समन्वयकों का क्षमता संवर्धन दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

0
80

बस्तर – बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम बस्तर ब्लॉक स्तरीय संकुल अकादमिक समन्वयकों का क्षमता संवर्धन दो दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी कार्यालय बस्तर किया गया इस प्रशिक्षण में विकास खंड बस्तर और दरभा ब्लॉक के सभी सीएसी उपस्थित रहे। प्रशिक्षक मधुलिका झा ने प्रशिक्षण में बहुत ही रोचक तरीके से बहुभाषी अथवा स्थानीय बोली को अध्यापन कार्य में शामिल करने के फायदे बताए। प्रशिक्षण में उपस्थित सीएसी ने भी अपने अनुभव को बताए बस्तर ब्लॉक के 175 प्राथमिक शाला में स्थानीय हल्बी बोली में छात्र छात्राओं को पढ़ाया जाएगा ताकि बच्चों की समझ अच्छ से विकसित हो सके
इस प्रशिक्षण मे बस्तर बीआरसी राजेंद्र सिंह ठाकुर,प्रशिक्षक मधुलिका झा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा,सनत बघेल,लिलेश सेठिया , पुरुषोत्तम दिवान , कृष्णा सिंह ठाकुर, डमरू दास पंत ,गंगा प्रसाद सोरी,कुपचंद नाग,श्रीधर पांडे, कृष्णा बघेल तुलाराम ठाकुर और दोनों ब्लॉक के समस्त सीएसी उपस्थित थे