सरकार स्कूल, अस्पताल और कॉलेज खोले, शराब दुकान नहीं: विक्रम मंडावी

0
22
  •  नई शराब दुकानें खोलने का विधायक विक्रम मंडावी ने किया कड़ा विरोध
  • बीजापुर जिले में नहीं खुलने देंगे नई शराब दुकानें

जगदलपुर बीजापुर के विधायक एवं कांग्रेस नेता विक्रम मंडावी ने नई शराब दुकाने खोलने के भाजपा सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार शराब दुकान खोलने के बजाय स्कूल, कॉलेज, अस्पताल खोलने पर ध्यान दे।

 

विधायक विक्रम मंडावी ने कहा है कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब सरकार ने स्कूल, कॉलेज और अस्पताल खोलने के साथ साथ राज्य में विकास के काम किए थे। अब भाजपा की सरकार स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों को बंद कर नई शराब दुकानें खोलने में लगी है। बीजापुर जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र के आवापल्ली, मद्देड, कुटरू, नैमेड, गुदमा और गंगालूर सहित जिले के अन्य इलाक़ों में सरकार शराब दुकानें खोलने जा रही है। इससे जिले में अव्यवस्था फैलेगी। कांग्रेस नेता और विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा के अपने चुनावी घोषणा पत्र को याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र “मोदी की गारंटी” में कहा था कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो शराब दुकानों को कम करने का काम करेंगे। लेकिन भाजपा सरकार अब बीजापुर जिले के साथ साथ प्रदेश में बड़े स्तर पर शराब दुकानें खोलने जा रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में भी भाजपा सरकार ने बड़े स्तर पर शराब दुकानें खोली थी और आने वाले नए वित्त वर्ष में 76 और नई शराब दुकानें खोलने जा रही है। जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। बीजापुर के विधायक और कांग्रेस नेता विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि बड़े पैमाने पर बीजापुर जैसे क्षेत्र में और शराब दुकानें खोलने से जिले में अव्यवस्था फैलेगी।इसलिए भाजपा सरकार को चाहिए की अव्यवस्था को रोकने के लिए नई शराब दुकान खोलने के फैसले को वापस ले। अन्यथा जिले में भाजपा सरकार द्वारा खोले जाने वाली नई शराब दुकानों के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।