संविलियन के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूलों के शिक्षकों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
86
  • वेतन वृद्धि की भी मांग उठाई संविदा कर्मियों ने

लोहंडीगुड़ा स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के बस्तर संभाग महासचिव राहुल कुमार पांडेय के नेतृत्व में लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में कार्यरत संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम लोहंडीगुड़ा को ज्ञापन सौंपा।

संघ के बस्तर संभाग महासचिव राहुल कुमार पांडेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 2020 से शुरू स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम योजना के 751 वि‌द्यालय वर्तमान में संचालित हैं, जहां 5 लाख से अधिक छात्र छात्राएं अध्ययनरत है जिसमें 12 हजार से ज्यादा संविदा कर्मचारी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर कार्यरत हैं। इस वि‌द्यालय का उद्‌देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को समान अवसर उपलब्ध कराना है।छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के बैनर तले आज राजयपाल और मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षित करवाने हेतु एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पूर्व शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा सदन में की गई घोषणा अनुसार कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति को भंग करने तथा शिक्षा विभाग में संविलियन की कार्यवाही को पूर्णता प्रदान करने और दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए पिछले 4 वर्ष से एकमुश्त वेतन पर कार्यरत सेजेस संविदा कर्मचारियों के वेतन वृद्धि की मांग को प्राथमिकता से पूरा करने का आग्रह किया गया है। इस दौरान लोहंडीगुड़ा ब्लॉक से सेजस के शैलेंद्र साहू, विवेक मिश्रा, श्रीकांत कश्यप, मनीष कुजूर, रत्नाप्रिया पांडेय, रेखा ठाकुर, स्पंदन पाराशर एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।