दल्लीराजहरा – दल्लीराजहरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है इसी बीच आज दल्लीराजहरा में 14 संक्रमितों की पहचान हुई |
एक नजर – दल्लीराजहरा के किस वार्ड से कितने संक्रमित मिलें |
आज जिन वार्डों में कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है वे इस प्रकार है – वार्ड क्र 01 से 01, वार्ड क्र 04 से 01, वार्ड क्र 06 से 01, वार्ड क्र 08 से 01, वार्ड क्र 15 से 01, वार्ड क्र 16 से 01, वार्ड क्र 18 से 01, वार्ड क्र 20 से 01, वार्ड क्र 22 से 01, वार्ड क्र 24 से 02, बालोद से 01, ध्रुवाटोला से 01 और डौंडी से 01 पॉजिटिव मरीज पाए गए इसमें एंटीजन से 12 और True Not कोविड रिपोर्ट से 02 इस प्रकार दल्लीराजहरा में आज कुल 14 लोग संक्रमित मिले |

आज संक्रमित पाए गए मरीजों में से 02 को बालोद कोविड अस्पताल, 03 आइसोलेशन सेंटर दल्ली और 09 को होम आइसोलेशन में रखा गया है |

विशेष अनुरोध – सिटी मीडिया सिटी मीडिया भीनगर के समस्त नागरिकों एवं पाठकों से अनुरोध करता है कि घरों से कम से कम निकले एवं सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का सदैव उपयोग करें जिससे स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख बड़ी हानि से बचे |
