आज हरेली पर्व के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत भर्रीटोला में आदर्श गौठान में कार्यक्रम हुवा

0
264

आज हरेली पर्व के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत भर्रीटोला में आदर्श गौठान में कार्यक्रम हुवा जिसमे मुख्यातिथि जनपद सदस्य संजय बैस अध्यक्षता सरपंच घनश्याम गुनेंद्र ग्राम के पटेल के आतिथ्य में सम्पन्न हुवा सर्वप्रथम भगवान कृष्ण के छाया चित्र एवम कृषि उपकरण का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया | अतिथियों के स्वागत के बाद गौठान में उपस्तिथ सभी गायों का पूजा कर आयुवैदिक लोंधि कार्यक्रम के मुख्यातिथि ने अपने हाथों से खिलाया कार्यक्रम में सरपंच धनश्याम गुनेंद्र स्वागत भाषण में कहा कि शासन के आदेश में हम आदर्श गौठान में आयोजन किये है आये सभी अतिथियों का हम स्वागत करते है | मैं आज हमारे मुख्यातिथि का भी आभार मानता हूं की हमारे हर समस्या में हमारे साथ खड़े रहते है कार्यक्रम में संजय बैस जनपद सदस्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि सर्वप्रथम आप सभी को हरेली पर्व की बधाई सम्प्रेषित किये और हरेली पर्व पर प्रकाश डाला शासन की योजना को आप अपनी सक्रियता से योजनाओं का लाभ उठाएं आज सावन का महीना है और अच्छा बारिश नही हो रहा है इसका असर सिर्फ हम किसानों को हो

रहा है हम रोज जंगल का दोहन कर रहे है हमे इनका सरक्षंण करना होगा | वृक्षारोपण को विशेष रूप से करना होगा तभी हमारे आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह पाएगी उन्होंने कार्यक्रम के अंत मे कहा कि आप मुझे जब जब याद करोगे मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा उद्बोधन के पश्चात गोबर खरीदी अतिथियों ने किया और हरेली के पावन अवसर पर मुख्यातिथि संजय बैस के हाथों वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम में पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर ज्योति साहू कृषि विभाग के अधिकारी देवहारी जी ग्राम पंचायत के सचिव पटेल जी महिला स्व सहायता समूह की बहने एवम गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे यहां गौठान डौन्दी ब्लाक का एक आदर्श गौठान है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg