जो गलती जोगी सरकार में हुआ वह भूपेश सरकार में भी, शर्मा ने बाफना को अर्श से फर्श पर पहुंचाया, फिर एक शर्मा भाजपा को कर रहे मजबूत

0
205

जगदलपुर। मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण हुआ था और उस दौरान जोगी शासनकाल में बस्तर संभाग मुख्यालय में नगर पालिका परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष संतोष बाफना को अर्श से फर्श तक पहुंचने में शर्मा सरनेम का बहुत ज्यादा रोल रहा जिससे पंद्रह वर्षों तक भाजपा बस्तर में मजबूत हुई। फिर वही गलती बस्तर के कर्णधारों द्वारा किया जा रहा है जिसमें एक शर्मा का नाम सबसे ऊपर है जिसके तहत् भाजपा से जुड़े शक्ति सिंह चौहान को बस्तर परिवहन संघ के चुनाव में उतारने की तैयारी की जा रही है जिसके कारण फिर भाजपा मजबूत होगी।

बीपीएस की हुई थी तालाबंदी
भारतीय जनता पार्टी शासनकाल में बस्तर परिवहन संघ को तालाबंदी किया जाता है,