डौण्डी – भारतीय जनता पार्टी मण्डल डौण्डी द्वारा आज मंगलवार को डौण्डी मंडल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डौण्डी मंडल अंतर्गत 19शक्ति केंद्रों के 109 बुथो में बुथ कमेटी गठन की समीक्षा की गई साथ ही आगामी 30 अक्टूबर को किसान विरोधी भुपेश सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने हेतु आवश्यक
दिशा निर्देश दिए गए। इसके पश्चात कृषि विधेयक पर किसानों से चर्चा, एवम कृषि बिल पत्रक वितरण ,एवम कृषि यन्त्रं पूजन कार्यक्रम में कृषि यंत्रों का पूजन डौण्डी में हुआ। इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम पूजा अर्चना कर ,कृषि यंत्र का पूजन,किया गया,किसानों को कृषि बिल का पत्रक वितरण कर जानकारी प्रदान किया गया,कार्यक्रम में वक्ताओ ने कहा कि जहाँ एक ओर कांग्रेस कृषि यंत्र जलाने का घिनौना कार्य करती है तो वही भाजपा पार्टी द्वारा किसानों के इस यंत्र का पुजन किया जाता है।
इस कार्यक्रम में पुर्व जिला भाजपा अध्यक्ष लेखराम साहु, जिला भाजपा उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी ठाकुर राम चंद्राकार, मण्डल अध्यक्ष मनीष झा के साथ महामंत्री रामनारायण धनकर, भीषम टंडन, उपाध्यक्ष हिंछाराम साहु, कोषाध्यक्ष अजय चौहान,मंडल मंत्री भूखउ राम साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रूपेश नायक, मुकेश कौडो, पार्षद संजीव मानकर, मातरम दास
कोसरे, सांसद प्रतिनिधि विनय जायसवाल, जनपद सदस्य किशोर ठाकुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता मितेण्द्र वैष्णव, भागवत सोनी, शिवराम रणघाटी, महावीर ठाकुर, रिषभ सबरवाल ,एवम अन्य भाजपाई व गामीण किसान उपस्थित रहे।