टी बी मुक्त शहर बनाने के लिए नगर पालिका में शहीद अस्पताल द्वारा कार्यशाला का किया गया आयोजन शहिद हॉस्पिटल में मर्च्यूरी देने की हुई घोषणा

0
362

विश्वभर में 24मार्च को विश्व क्षय दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसे मानाने का उद्देश्य टीबी के प्रति लोगो में जागरूकता बढ़ाना है l इसी विषय को लेकर शहीद अस्पताल में दिनांक 16.03.2025से 22.03.2025 तक टीबी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है l साप्ताहिक कार्यक्रम के रुपरेखा के अनुसार कल दिनांक 18.03.2025 को नगर पालिका परिषद् दल्ली राजहरा में शहीद अस्पताल के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष, वार्ड पार्षद एवं जन प्रतिनिधियों के साथ एक दिवसिय चर्चा रखी गई जिसमे टीबी के फैलाव, बचाव एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई l खासकर निक्षय मित्र योजना पर सभी ने विशेष रूचि दिखाते हुए निक्षय मित्र बनने हेतु सहमती जताई l नगर पालिका अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू जी के द्वारा 01 टी बी मरीज को गोद लेने कि बात कही गई l इसी कड़ी में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति पुरोबी वर्मा 01 भाजपा मंडल महामंत्री रमेश गुजर के द्वारा 1 मरीज, वार्ड क्र. 07 के वार्ड पार्षद वीरेन्द्र साहू के द्वारा अपने वार्ड के सभी टी बी मरीज, वार्ड क्र 03, 04, 21, 22, 26, के पार्षदों द्वारा भी मरीज को गोद लेने की बात कही है l

डॉ. शैबाल जाना के द्वारा स्वक्षता मित्र महिलाओ के स्वस्थ्य परिक्षण हेतु हेल्थ कार्ड बनाकर आवश्यक टीकाकरण जैसे हेपेटाइटिस एवं टिटनेस निःशुल्क करने की घोषणा की l

नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि शहीद अस्पताल द्वारा टीवी मुक्त दल्ली राजहरा के लिए किया जा रहा कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है। शहीद अस्पताल के द्वारा 16 मार्च से 22 मार्च तक टीवी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए मैं अस्पताल के सभी डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को बधाई देता हूं। शहीद अस्पताल हमेशा जनहित में कार्य आगे रहता है। नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा भी आपके कार्यों का सम्मान करता है तथा जब भी आपको नगर पालिका परिषद की आवश्यकता हो हम आपके जनहित कार्य में हमेशा सहयोग करेंगे। सती नगर पालिका अध्यक्ष में नगर पालिका परिषद की तरफ से मर्च्यूरी बनाने की घोषणा की

टी बी के अलावा भी शहर के अलग अलग स्वास्थ्य समस्याओ पर भी चर्चा की गई l विशाल मोटवानी जी ने शहीद अस्पताल को शहर की रीढ़ की हड्डी के रूप में बताते हुए राम नवमी के अवसर पर ०१ मरचुरी बॉक्स प्रदान करने की घोषणा की

कार्यक्रम की अगली कड़ी मे शहीद अस्पताल के कर्मचारियों एवं छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के सदस्यों के द्वारा टी बी मुक्त दल्ली राजहंरा के नारे के साथ रैली निकाली जोकि अस्पताल से निकलकर शहीद वीर नारायण सिंह चौक से होते हुए gupta चौक, नियोगी चौक होते हुए माइंस ऑफिस रोड होते हुए शहीद अस्पताल में समाप्त हुआ