डॉ. शैबाल जाना के द्वारा स्वक्षता मित्र महिलाओ के स्वस्थ्य परिक्षण हेतु हेल्थ कार्ड बनाकर आवश्यक टीकाकरण जैसे हेपेटाइटिस एवं टिटनेस निःशुल्क करने की घोषणा की l
नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि शहीद अस्पताल द्वारा टीवी मुक्त दल्ली राजहरा के लिए किया जा रहा कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है। शहीद अस्पताल के द्वारा 16 मार्च से 22 मार्च तक टीवी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए मैं अस्पताल के सभी डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को बधाई देता हूं। शहीद अस्पताल हमेशा जनहित में कार्य आगे रहता है। नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा भी आपके कार्यों का सम्मान करता है तथा जब भी आपको नगर पालिका परिषद की आवश्यकता हो हम आपके जनहित कार्य में हमेशा सहयोग करेंगे। सती नगर पालिका अध्यक्ष में नगर पालिका परिषद की तरफ से मर्च्यूरी बनाने की घोषणा की
टी बी के अलावा भी शहर के अलग अलग स्वास्थ्य समस्याओ पर भी चर्चा की गई l विशाल मोटवानी जी ने शहीद अस्पताल को शहर की रीढ़ की हड्डी के रूप में बताते हुए राम नवमी के अवसर पर ०१ मरचुरी बॉक्स प्रदान करने की घोषणा की
कार्यक्रम की अगली कड़ी मे शहीद अस्पताल के कर्मचारियों एवं छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के सदस्यों के द्वारा टी बी मुक्त दल्ली राजहंरा के नारे के साथ रैली निकाली जोकि अस्पताल से निकलकर शहीद वीर नारायण सिंह चौक से होते हुए gupta चौक, नियोगी चौक होते हुए माइंस ऑफिस रोड होते हुए शहीद अस्पताल में समाप्त हुआ