पूर्व सैनिक सेवा संघ जिला बालोद के जिलाध्यक्ष राजकुमार साहू ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं और महत्वपूर्ण मांगो के समाधान बाबत कलेक्टर बालोद को ज्ञापन सौंपा |
पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद द्वारा जिले के युवाओं को सेना/अर्धसेना की भर्ती हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।प्रशिक्षण लेकर अब तक 80 से अधिक जवानों को रोजगार मिल चुका है,वर्तमान में पूर्व सैनिको की संख्या जिले मैं लगभग 500 से अधिक, वीर नारी 40-50 और कार्यरत सैनिको की संख्या 1000 के लगभग है पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद द्वारा सैनिक समस्याओं के निवारण हेतु प्रमुख मांगो को बिंदुवार प्रस्तुत किया –
बालोद जिला में सैनिक कल्याण कार्यालय की स्थापना बाबत —
बालोद जिला से दुर्ग तथा रायपुर की दूरी 100 से 150 किलोमीटर है और यह जिला पिछड़ा एवं सुदूर आंचलिक वन क्षेत्र होने के कारण आवागमन में असुविधा होता है जिससे कई सुविधाओं का समय पर लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं । इसी संबंध में दो वर्ष पूर्व आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसे गृह मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 और वित्तीय अभाव का कारण बताते हुए निरस्त कर दिया।गृह मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन का पत्र क्रमांक १६८/स सै का/स्था/२०२०/२७३ दिनांक 5 फरवरी 2020 को ध्यान में रखते हुए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ऑफिस खोलने के लिए जमीन चिन्हांकित किया जाय।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
रोजगार एवं पुनर्वास बाबत —
जिले में सरकारी संस्थान जैसे एफ सी आई, राष्ट्रीय कृत बैंक एवं भिलाई स्टील प्लांट के अंतर्गत राजहरा माइंस में डीजीआर गार्ड की नियुक्ति के लिए पूर्व सैनिकों की प्राथमिकता को सुनिश्चित किया जाना चाहिए वर्तमान में अधिकांश जगह सुरक्षा के कार्यों को अप्रशिक्षित व्यक्तियों के द्वारा लिया जा रहा है जोकि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के नियमों का उल्लंघन है।
सैनिक रैस्ट हाउस /सामुदायिक भवन का निर्माण बाबत —
बालोद जिला में पूर्व सैनिकों के लिए मीटिंग या अन्य कार्यक्रम के लिए कोई सैनिक रैस्ट हाउस/सैनिक सामुदायिक भवन नहीं है अतः शासन द्वारा खनिज न्यास निधि से पूर्व सैनिकों के लिए भवन निर्माण कराया जाए ।

वित्तीय सहायता प्रदान करने बाबत- —
पूर्व सैनिक सेवा संघ अंचल के युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देता है, सेना/ अर्ध सेना भर्ती में शारीरिक दक्षता एवम् लिखित परीक्षा की तैयारी का व्यय संस्था द्वारा वहन किया जाता है। हमारे संस्था में आय का कोई साधन नहीं है इसलिए संस्था को वित्तीय सहायता प्रदान किया जाए वर्तमान मैं विकासखंड डोंडी के ग्राम चिखली और दल्ली राजहरा में प्रशिक्षण चालू है आगे जिले में डौंडी, कुसुमकासा, डोंडी लोहारा और देवरी में प्रशिक्षण शुरू करने जा रहे हैं अतः संस्था को वित्तीय सहायता प्रदान किया जाए ।
व्यवसायिक दुकानों के आवंटन पूर्व, पूर्व सैनिक के लिए आरक्षित करने बाबत —
नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत द्वारा व्यवसायिक दुकान आवंटित किया जाता है जिसमें पूर्व सैनिकों के लिए कोई भी दुकान आरक्षित नहीं किया जाता उपरोक्त संस्था को निर्देशित कर पूर्व सैनिकों के लिए व्यवसायिक दुकान आरक्षित किया जाना चाहिए।
पूर्व सैनिकों के माल वाहक वाहनों को जिले के सभी खदानों में परिवहन हेतु कोटा निर्धारित करने बाबत —
व्यवसाय के क्षेत्र में भी सैनिक जवान अच्छा कार्य कर रहें है,कुछ सैनिको ने माल वाहक वाहन खरीदा है इसको ध्यान में रखते हुए जिला के सभी खदानों में परिवहन के लिए पूर्व सैनिकों का कोटा निर्धारित किया जाए। कलेक्टर ने सैनिक कल्याण हेतु उचित मांगों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। व्यापम देते समय संस्था के संरक्षक हॉनरेरी कैप्टन (रिटायर्ड) वी पी सिंह एवं रिटायर्ड सैनिक किशोर नाथ योगी उपस्थित थे |