दल्लीराजहरा नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर एवं समस्त पार्षदगण की उपस्थिति में केन्द्रीय विद्यालय दल्ली में ही खुले इसके लिए कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा एवं साथ ही उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आन्दोलन करने की बात कही गई | नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने बताया कि दल्लीराजहरा बालोद जिले का सबसे बड़ा आबादी वाला नगर है और इसके आसपास आदिवासी बहुल निवास करते है यहाँ विद्यालय खुलने से आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा का लाभ मिलेगा | इससे पहले भी केंद्रीय सर्वेक्षण टीम द्वारा सर्वे उपरांत स्वीकृति भी प्राप्त हो चुका था। नगर में केंद्र सरकार से संबंधित भिलाई स्टील प्लांट, रेलवे कार्यालय एवं आवागमन के हर साधन संचालित है ऐसी स्थिति में सबसे पहले प्राथमिकता की स्वीकृति केंद्रीय विद्यालय दल्ली राजहरा में ही खुलना चाहिए |
दल्ली राजहरा में केंद्रीय विद्यालय के लिए पहले से ही भूमि चिन्हित कर दी गई है एवं समस्त राजहरा वासी एवं आसपास के क्षेत्रों के लोग भी इसके लिए सहमति रखते है | इन्ही सब कारणों के आधार पर कलेक्टर से अनुरोध किया गया है अन्यथा नगर के सभी आम नागरिकों सामाजिक, राजनीतिक, श्रमिक संगठनों एवं को एकजुट कर आंदोलन करने बाध्य होंगे।
कलेक्टर को मांग पत्र सौंपने के दौरान नपा अध्यक्ष शिबू नायर, नपा उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, पार्षदगण ममता नेताम, सोनी दुबे, प्रमीला पारकर, जनक निषाद, बृजमोहन नेताम,विजय लक्ष्मी,स्वप्निल तिवारी ,श्रुति यादव , सोहद्रा ठाकुर ,चंद्रप्रकाश बोरकर ,रोशन पटेल ,रूखसाना बेगम ,राजेश काम्बले ,टी ज्योति हेमंत गौतम ,यंगेश देवांगन ,विजय भान ,चंद्रप्रकाश सिन्हा ,शीला भारद्वाज, सूरज विभार एवं एल्डरमैन उपस्थित थे।