दल्लीराजहरा में इलेक्ट्रिक रेल लाइन का सफलतापूर्वक विस्तारीकरण किया गया है जिसके तहत बालोद से दल्लीराजहरा तक की दुरी का ट्रायल किया गया | उम्मीद है नगरवासियों को बहुत जल्द दुर्ग से दल्लीराजहरा प्रदुषणरहित इलेक्ट्रिक ट्रेन का फायदा मिल पायेगा |
मरोदा से दल्ली-राजहरा तक ट्रैक करीब 63 साल पुरानी है। इसमें अभी तक डीजल इंजन से पैसेंजर ट्रेन और गुड्स ट्रेनों का मूवमेंट किया जाता रहा है। अभी भी डीजल इंजन से ही यहां काम लिया जा रहा है। लाइन के विद्युतिकरण से ट्रेनों की गति बढ़ने और गुड्स ट्रांसपोर्ट में आसानी होने की उम्मीद है। साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा के लिहाज से यह एक अहम कदम होगा।