बस्तर/भानपुरी- बस्तर जिला के ग्राम पंचायत चपका में प्रस्तावित मिनी स्टील प्लांट, गोपाल स्पंज एण्ड प्रा.लि. द्वारा स्थापना को लेकर प्रभावित ग्राम संघर्ष समितियों ने बिना ग्रामसभा अनुमति के बगैर स्टील प्लांट स्थापना को लेकर संघर्ष समिति प्रतिनिधि दल ने विगत दिनों राज्यपाल अनुसुईया उईके जी से राजभवन में मुलाकात कर 5 वी अनुसूची क्षेत्र में प्रदत्त अधिकारों की हनन की शिकायत राज्यपाल अनुसुईया उइके जी से की थी, महामहिम के निर्देशन पर 12 ग्रामों के स्टील प्लांट प्रभावितों से मिलने पहुंचे बस्तर कलेक्टर श्री रजत बंसल जी ने ग्रामवासियों के साथ पारम्परिक खेल कब्बड्डी, खो-खो एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता को खेला एवं कहा कि बगैर ग्रामसभा अनुमति के पांचवी अनुसूची क्षेत्र में स्टील प्लांट लगने नहीं दिए जाने का प्रावधान है ,जिलाधीश ने मौके पर उपस्थित बस्तर अनुविभागीय दंडाधिकारी गोकुल रावटे को विशेष ग्राम सभा हेतु निर्देशित किए और प्रभावित 165 ग्रामीणों पर दर्ज एफ.आई.आर. मामले प्रकरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विनम्रता पूर्वक विचार करने का आश्वासन एवं ग्रामवासियों से सौहार्दपूर्ण शांति व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया।
ग्राम वासियों ने बस्तर कलेक्टर रजत बंसल जी को पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया एवं धार्मिक स्थल चपका में बंसल जी ने ग्रामीणों के साथ मंदिर दर्शन कर आत्मीय स्वागत के लिए अभिवादन किया।
कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ेम जी जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप जी, महेश कश्यप, नीलकुमार, अरुण नेताम, तुलु कश्यप प्रभावित ग्राम संघर्ष समिति से चंदरू राम बघेल, हितेश मौर्य, सुशील पाणिग्रही देवेंद्र पांडे एवं ग्रामवासी उपस्थित हुए.