जुबान के पक्के और कर्म के कर्मठ साधक निकले महापौर संजय पाण्डेय

0
48
  • जो कहा वो करके दिखा रहे हैं मेयर संजय पाण्डेय 
  • “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं महापौर 

अर्जुन झा-

जगदलपुर युवा जोश, दृढ़ इच्छाशक्ति, वचनबद्धता और जगदलपुर की जनता को हर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का जूनून। ये है हमारे नए महापौर संजय पांडे की तासीर। वे शहर की तस्वीर पूरी तरह बदल कर रख देने का जज्बा अपने दिल में पाले बैठे हैं। उनकी कर्मशीलता की तस्वीर हमें प्रायः रोज देखने को मिल रही है।

महापौर पद के चुनाव के दौरान संजय पाण्डेय ने जगदलपुर को साफ सुथरा और सुंदर शहर बनाने, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर शहर के बाशिंदों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, सड़कों का कायाकल्प करने, जगदलपुर की ऐतिहासिक धरोहरों का पुराना वैभव लौटाने, दलपत सागर और अन्य जलशयों को स्वच्छ बनाने, शॉपिंग कांप्लेक्सेस, मार्केटों को सुविधा संपन्न बनाने जैसे अहम वादे किए थे। अपने इन वादों पर महापौर संजय पाण्डेय खरा उतरते नजर आ रहे हैं। उनके आग्रह पर जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने जगदलपुर बैराज निर्माण की मंजूरी दे दी है। यह बैराज न सिर्फ जगदलपुर शहर को अगले पचास सालों तक निर्बाध और भरपूर पेयजल उपलब्ध कराता रहेगा, बल्कि फसलों की सिंचाई और मत्स्य पालन तथा अंचल का भूजल स्तर बढ़ाने में भी बड़ा मददगार साबित होगा। महापौर संजय पाण्डेय की मंशा है कि यह प्रोजेक्ट उनके पहले कार्यकाल में ही पूर्ण हो जाए। इसके लिए वे जी जान से जुटे हुए हैं। शहर की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में वे कदम बढ़ा ही चुके हैं। पुराने व्यवसायिक परिसरों को फिर से संवारने का काम भी उन्होंने शुरू कर दिया है।नगरीय प्रशासन विकास विभाग के मंत्री अरुण साव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक किरण सिंह देव और सांसद महेश कश्यप के सहयोग से शहर में जहां पुरानी सड़कों का कायाकल्प हो रहा है, वहीं नई सड़कों का भी निर्माण कराया जा चुका है। शहर की सुंदरता पर बदनुमा धब्बा बने अवैध होर्डिंग्स, पोस्टर्स, दुकानों के सामने सड़कों व नालियोंपर हुए अतिक्रमण को हटाने का काम तो चल ही रहा है। लब्बोलुआब यह कि संजय पाण्डेय ने जो कहा था, उसे पूरा करते भी वे नजर आ रहे हैं। अपने रूटीन के अनुसार महापौर संजय पाण्डेय सुबह सुबह सुबह शहर की सफाई व्यवस्था, सड़कों और चौक चौराहों की सुध लेने निकल पड़ते हैं। विगत कुछ दिनों से उनका काफिला सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायिक भवन के पास पहुंच रहा है। आज सुबह आम नागरिकों और कुछ पत्रकारों के साथ महापौर श्री पाण्डेय चाय की चुस्कियों के बीच नगर के विकास के रोड मैप पर सामान्य चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में जल्द ही साफ सफाई और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन आपको देखने को मिलेगा। शहर के दर्जनों संभ्रांत लोगों के बीच महापौर के बेबाक उपस्थित होकर चर्चा करने को सबने सराहा और कहा कि नए महापौर संजय पांडे काफी सुलझे व्यक्तित्व के धनी जनप्रतिनिधि हैं। उनसे लोगों को काफी उम्मीदें भी हैं और इन उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए महापौर संजय पाण्डेय जी जान से लगे हुए भी हैं।