नगरनार स्टील प्लांट में सुरक्षा सप्ताह शुरू

0
40
  • मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती प्रियदर्शिनी ने किया उदघाट

नगरनार एनएमडीसी के नगरनार इस्पात संयंत्र में 4 मार्च से सुरक्षा जागरूकता सप्ताह आरंभ हुआ। समारोह का उद्घाटन संयंत्र की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती जी. प्रियदर्शिनी ने सुरक्षा ध्वज फहराकर किया। इस बार सुरक्षा सप्ताह का नारा है – हमारा लक्ष्य, शून्य क्षति।श्रीमती प्रियदर्शिनी ने समारोह को संबोधित करते हुए सेफ्टी प्रोटोकॉल के महत्व पर प्रकाश डाला और उसका पालन करने हेतु कार्मिकों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कर्मी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें। मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती प्रियदर्शिनी ने इस अवसर पर सुरक्षा प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इसमें नगरनार संयंत्र में उपलब्ध सुरक्षा उपकरणों और अपनाई जाने वाली सुरक्षा प्रक्रियाओं को प्रदर्शित किया गया है।

मुख्य महाप्रबंधक (स्टील) बी. रमेश कुमार शेट्टी ने उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। संयंत्र के प्रशासनिक भवन से कोक ओवन परिसर तक सुरक्षा पदयात्रा भी निकाली गई। पदयात्रा को श्रीमती प्रियदर्शिनी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें उनका सहयोग मेकान के कार्यकारी निदेशक नीरज कुमार, मेकान के कार्यकारी निदेशक कार्मिक एवं सुरक्षा और बी. रमेश कुमार शेट्टी ने दिया। कार्यक्रम में एनएमडीसी और मेकान के अधिकारी कर्मचारी तथा यूनियनों पदाधिकारी व शर्मिंकों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। सुरक्षा सप्ताह का समापन 10 मार्च को होगा। सुरक्षा सप्ताह में विविध प्रतियोगिताएं और अन्य गतिविधियां संचालित की जाएंगी।