अंग्रेजी शराब परिवहन करते एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
234

जगदलपुर,3अप्रैल । नगरनार पुलिस ने आज अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुये एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाई भी की है ।

नगरनार थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि शनिवार को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि एक सफेद रंग कि बोलेरो क्रमांक जेएच 05 बीएम 5500 में अवैध अंग्रेजी शराब रखकर बिकी करने के उदेश्य से उड़ीसा से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी.शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक आशिष अरोरा के मार्ग दर्शन में

पुलिस कि एक टीम तैयार कर सूचना पर तस्दीक हेतू ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका की ओर रवाना होकर ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका के पास पहुंचकर नाका बंदी कर कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग बोलेरो क्रमांक जेएच 05 बीएम 5500 आता हुआ दिखाई दिया जिसे नाकाबंदी कर पकड़ा गया ।

उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेश कश्यप उम्र 32 साल निवासी कुम्हारपारा,जगदलपुर बताया जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब बियर 36 नग किमती 5040 रूपये,एक सफेद रंग बोलेरो क्रमांक जेएच 05 बीएम 5500 किमती 4,00,000, जुमला 405040 रूपये बरामद कर, आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकरी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त प्रकरण की कार्यवाही मे उप निरीक्षक शिवशंकर गेंदले, सउनि सउनि अजीत सिंह, आरक्षक अंनत राम बघेल, रोहित मरकाम कि मुख्य भूमिका रही । वहीं आज बकावंड चौकी पुलिस द्वारा मुखबीर से सूचना पर राजनगर निवासी शिव बिसाई उम्र 37 निवासी ग्राम राजनगर के कब्जे से 20 नग अंग्रेजी शराब गोवा स्पेशल व्हीसकी कुल 04 लीटर 360 एमएल किमती 2880 रूपये को जप्त कर आरोपी के खिलाफ 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाई कि गई ।