राष्ट्रीय युवा कांग्रेस महासचिव व छग प्रभारी पहुँचे नारायणपुर ली बैठक, जमीनी कार्य करने वाले ही युवा को मिलेगा अब पार्टी के पदाधिकारी का पद

0
318

नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद

जिला नारायणपुर युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रुप में राष्ट्रीय महासचिव एवं छग प्रभारी श्री संतोष गोलकुंडा जी, सोशल मीडिया छग प्रभारी के के शास्त्री जी द्वारा बैठक लिया गया।जिसमे छग प्रभारी ने सभी युवा पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए साफ साफ कहा कि आज हम छग में सरकार के साथ काम कर रहे है। और अब हमें फोटो या नेताओ के पीछे घूमने वाले युवा नेता नही चाहिए हमे पहले जैसा ही युवा कैडर चाहिए जो 15 सालों से ज़मींन में रहकर युवा कांग्रेस कांग्रेस को मजबूती प्रदान की है और सरकार तक बनाने में अहम भूमिका निभाई है। जो युवा अब कार्य नही कर रहे उनको संगठन के सभी पदों दे मुक्त कर नए युवा साथी को लाए जाने की बात कही।


ओहि एक ओर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र की सराहना करते हुए टीम भावना के साथ सभी साथियों को साथ लेकर कार्य करने की बात कहते हुए कहा कि पूरे बस्तर में नारायणपुर जिला युवा कांग्रेस पहले और आज भी मजबूत है और सरकार के साथ मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही हैं।

प्रभारी जी ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार के विधायक मंत्री और संगठन के सभी नेताओ को साथ लेकर कार्य कर रही है। सभी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचा रही है जो कि इसका लाभ आम जनता को मिल रही है।


संगठन की ताकत को बताते हुए छग के प्रभारी जी ने युवाओं को आगे का भविष्य कहा,और कड़ी मेहनत लग्न से संगठन को मजबूत करने को कहा।


जिला युवा कांग्रेस के इस अहम बैठक के बाद छग प्रभारी कोलकुण्ड जी व सोसल मीडिया छग प्रभरी के के शास्त्री जी ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार पाण्डेय व पीसीसी महासचिव रजनु नेताम जी से बंद कमरे में विशेष चर्चा भी की।

इस अहम बैठक में जिला युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री अमित भद्र सहित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपाध्यक्ष अभिषेके बाजपेयी, उपाध्यक्ष बोधन देवांगन, उपाध्यक्ष किरण वड्डे, महासचिव तरुण देहारी, फुलसिंग वडडे, मनोज सेन, ब्लाक अध्यक्ष अनिल बघेल, सोशल मीडिया सयोंजक दीपक गांधी, दनेन्द्र राजपूत, इंटक अध्यक्ष सुखमन कोर्राम, उपाध्यक्ष महेश कश्यप, अरुण सेठिया, अनुराग पाण्डे, जय वट्टी, पप्पू ठाकुर, विजय सलाम, उमेश कर्मा, दिनेश कर्मकार, बिट्टू नेताम, मनीष शीरी, व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
संगठन विस्तार एवम् आने वाले समय में युवा कांग्रेस के मजबूती के लिए काम करने के विषय पर चर्चा सोसल मीडिया के छग प्रभारी के के शास्त्री जी द्वारा कही गई।