बस्तर संभाग में आदिवासी पुलिस वालों से दुर्व्यवहार की बड़ी घटनाएं, सुकमा जिले की घटना से बड़े अधिकारी बेनकाब

0
202

जगदलपुर। बस्तर संभाग के थाना, चौकी व दीगर जगह काम करने वाले आरक्षक स्तर के पुलिस वालों के साथ बड़े अधिकारियों द्वारा कैसे व्यवहार करते हैं,इसकी विडियो हमेशा वायरल होते रहता है। सुकमा जिले में घटित घटना से फिर पुलिस बेनकाब हो गया है। बस्तर संभाग में आरक्षकों खासकर ट्रेनी आरक्षकों से मजदूरों जैसा व्यवहार किया जाता है। पेट के भूख के लिए सभी बातों को आरक्षक सहन

करते हैं। किंतु कल एक विडियो के लिए उप पुलिस अधीक्षक ईश्वर त्रिवेदी द्वारा फोन पर डीएसबी आरक्षक पांड़ा के साथ कई आपत्तिजनक बातें कही जिससे पुलिस विभाग शर्मसार हुआ। सरल, सौम्य आईजी के नाम लेकर जिस तरह बातें कही गई, उससे आईजी की गरिमा को ठेस पहुंची है। ज्ञात हो कि सोशल मीडिया में तीन मिनट बीस सेकंड का आडियों क्लीप वायरल हो रही है जिसकी पुष्टि समाचार पत्र नहीं करता था।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg