● पौधारोपण, रक्तदान, सफ़ाई अभियान, समाज सेवकों को सम्मान देने जैसे कार्यक्रमो का होगा आयोजन
जगदलपुर । शिवसेना राज्य प्रमुख धनजंय सिंह परिहार जी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में पार्टी के 37वें स्थापना वर्ष के अवसर पर स्थापना दिनांक 14 जुलाई से पक्ष प्रमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव ठाकरे जी के जन्मदिवस 27 जुलाई तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस बाबत् समस्त ज़िला व ब्लॉक इकाइयों को संदेश भी जारी कर दिया गया है।
शिवसेन इस दौरान 14 जुलाई से 27 जुलाई तक शिवबंधन अभियान चलाकर ग्रामीण अंचलों तक अपनी पहुंच बनाएगी तथा प्रत्येक स्थानों पर जहां संगठन है रक्तदान, सफ़ाई अभियान, श्रमदान, पौधरोपण जैसे अन्य समाजकार्य भी करेगी।
गौरतलब होकि बीते दिनों शिवसेना भवन में पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी समस्त बड़े पदाधिकारियों के उपस्थिति में ज़िला प्रमुखों को गांव गांव तक शिवसेना के विस्तार करने शिवबंधन अभियान आरंभ करने के आदेश दिए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में शिवसेना की स्थापना के 37वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए शिवसैनिकों द्वारा प्रदेश प्रमुख के आदेशानुसार विभिन्न आयोजन किये जायेंगे। बता देंकि पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में शिवसेना की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा विशेष भूमिका निभाई गई थी, तथा वर्तमान में भी छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य का दर्ज़ा दिलाने शिवसेना द्वारा प्रतिवर्ष दिल्ली में प्रदर्शन किया जाता है, इस प्रदर्शन में शिवसेना के सांसद भी उपस्थित हुए हैं, इसी तरह शिवसेना छत्तीसगढ़ के लगभग 50 शिवसैनिक प्रदेश प्रमुख जी के नेतृत्व में बाबरी ढांचा गिराने के समय भी वहां पहुंचे थे। उक्त जानकारी शिवसेना बस्तर के ज़िला प्रमुख अरुण पाण्डेय् ने दी है।