कश्यप को नहीं लेते गंभीरता से

0
173
  • पूर्व सांसद के बयान पर कहा मंत्री भगत ने

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की बातों को गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं हैं. यह भी देखना होगा कि बयान देते समय कश्यप होश में थे कि नहीं? कोंटा ( बस्तर ) के विधायक तथा छत्तीसगढ़ के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा द्वारा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और छ्ग विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को लेकर दिए गए बयान पर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के आए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने उक्त बात कही है |

भगत ने कहा कि हम दिनेश कश्यप को गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं समझते. उनका बयान क़िस वक़्त और किन परिस्थितियों में आया है, इस पर गौर करना होगा. वहीं यह भी देखना होगा कि बयान देते समय दिनेश कश्यप होश में थे कि नहीं इस पर भी ध्यान देना होगा. उल्लेखनीय है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में बस्तर की सभी बारह सीटों पर जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने आए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव तथा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को मंत्री कवासी लखमा ने चंगू मंगू की संज्ञा दी थी. उन्होंने कहा था कि भाजपा बस्तर में जीत और छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी का सपना देखना छोड़ दे, क्योंकि अब राज्य में भाजपा की दाल गलने वाली नहीं है. लखमा ने साव तथा चंदेल को कोंटा से चुनाव लड़ने की चुनौती भी दे डाली थी. इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने छ्ग सरकार के सारे मंत्रियों को ही चंगू मंगू निरुपित कर दिया था. मंत्री भगत ने दिनेश कश्यप के इसी बयान को लेकर उक्त बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि दिनेश कश्यप को हम कतई गंभीरता से नहीं लेते. वे ज़ब बयान दे रहे थे तब होश में रहे होंगे या नहीं यह देखने वाली बात है और टाइमिंग भी मायने रखती है. मंत्री भगत ने कहा कि मंत्री लखमा ने भाजपा नेताओं को लेकर किन परिस्थितियों के चलते टिप्पणी की है, उन परिस्थितियों पर भी गौर करना जरुरी है |