बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा बस्तर अंचल के परंपरागत नृत्य करते लोंगो को देख अपने आप को रोक नही सके और उनके साथ सम्मिलित हो गए

0
108

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा अपने बयानों और गीत संगीत प्रेम को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उनके नृत्य ने लोगों को दीवाना बना दिया. उन्हें नाचने में मशगूल देख लोग स्वतः थिरकने लगे. आयोजन स्थल बस्तरिहा लोकनृत्य और लोक संगीत से लबरेज हो उठा था. मस्ती की धूम नज़र आ रही थी. बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा हंसाने, गुदगुदाने वाले तथा कटाक्ष भरे अपने बयानों से अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. इन दिनों उनका चंगू मंगू वाला बयान काफ़ी सुर्खियों में है. वहीं लखमा विभिन्न आयोजनों के दौरान तब खुद को झूम झूम कर नाचने से पलभर भी नहीं रोक पाते, ज़ब संगीत की स्वर लहरियां फ़िज़ा में घुल रही हो. ख़ासकर बस्तरिहा लोक संगीत के प्रति लखमा का प्रेम तो जग जाहिर है. जगदलपुर के कोहकापाल में भी उन्होंने अपनी अनूठी नृत्यशैली से गज़ब का समा बांध दिया. वे बस्तर के रीति – रिवाजों और नृत्य को देख अपने आप को रोक नही पाते. जगदलपुर के कोहकापाल में कल आयोजित नवाखानी जोहार भेंट कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आबकारी मंत्री श्री लखमा बस्तरिहा संगीत की धुन को सुन मंच पर ही थिरकने लगे. मंत्री का नृत्य देख स्थानीय लोग भी झूमने लगे. मंत्री को मगन होकर नाचते देख अन्य नेता और ग्रामीण भी खुद को रोक नहीं पाए इसके बाद तो लोगों की भीड़ भी पूरे उमंग के साथ नाचने लगी. वहां बड़ा ही मनमोहक दृश्य पैदा हो गया था.