भानपुरी – जर्जर स्कूल भवन के छत की कुछ हिस्सा प्लास्टर भर भरा कर गिरा, स्कूल शिक्षिका और बच्चे की सुझबुझ से बड़ी घटना टली

0
462

विकासखंड बस्तर के प्राथमिक शाला बाकेल मे गुरुवार को जर्जर स्कूल भवन के छत के प्लास्टर भरभरा कर गिरा सुबह 10:00 बजे करीब स्कूल बच्चे स्कूल कक्षा में बैठकर पढ़ रहे जिस दौरान 10:30 बजे के आसपास धीरे-धीरे छत के प्लास्टर का मलबा भरभरा कर गिरा स्कूल बच्चे की सूझबूझ और स्कूल शिक्षिका ने तुरंत कक्षा से बाहर निकले आलम ये है की बच्चे नीचे पढ़ाई कर रहे होते हैं और ऊपर से छत का प्लास्टर गिर रहा है दीवार और साथ में दरारें पड़ी हुई स्कूल भवन में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है लगभग भवन 26 वर्ष पुराना है जिसकी मरम्मत के लिए कई बार स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य के द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारी को अवगत कराया गया बावजूद अभी तक रिपेयर नहीं हुआ प्रशासन बड़ी घटना का कर रहा इंतजार |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg