बस्तर के सभी ब्लॉक में पोषण वाटिका का निर्माण

0
206

बस्तर जिले के बस्तर , बास्तनार,लोहंडीगुड़ा,बकावंड,
तोकापाल युवोदय वॉलिंटियर द्वारा पोषण वाटिका का निर्माण कार्य चलाया जा रहा है जिसके तहत आज बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत झारतराई के आंगनवाड़ी केंद्र में बांस के बाड़ी बनाकर सब्जी का बीज डाला जा रहा है कुपोषित बच्चों के लिए हरी सब्जी की व्यवस्था हो और हमारा बस्तर सुपोषण बस्तर बने इसके लिएजिला प्रशासन कलेक्टर रजत बंसल, श्री शरद गौर और युवोदय वॉलिंटियर के सहयोग से सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है युवोदय वॉलिंटियर्स सुपोषण के क्षेत्र में शिक्षा पर्यावरण आजीविका कृषि स्वास्थ्य खेल आदि के क्षेत्र में युवोदय टीम के द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन से किया जा रहा है इस अभियान में ग्राम के सरपंच पंच और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ युवा वालंटियर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लीठू देवनाथ घनश्याम, दीवान जगदीश, सेठिया जगन्नाथ कश्यप, अजय मौर्य ,यमेस्वरी दीवान, दिव्या कश्यप, सोमारू नाग, पुनीता मोर्य, तुषार बघेल, गिरिजा दीवान आदि मौजूद थे