कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के मंच पर बढ़ा बस्तर का मान

0
69
  • बस्तर के ऊर्जावान सांसद दीपक बैज को भी मिली मंच पर जगह
  • कांग्रेस के विशाल और गौरवपूर्ण आयोजन में बस्तर को सम्मान मिलने से आदिवासियों में उमड़ा उत्साह

जगदलपुर रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 85वें अधिवेशन में बस्तर को जो सम्मान मिला, उसने बस्तरवासियों और यहां के आदिवासियों को अभिभूत और आल्हादित कर दिया है। अधिवेशन के मंच पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बस्तर के युवा ऊर्जावान सांसद दीपक बैज को भी जगह मिली थी। 24 फरवरी से आरंभ कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन का समापन 26 फरवरी को हुआ। अधिवेशन को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने संबोधित किया। इस दौरान अधिवेशन के मंच पर बस्तर के सांसद दीपक बैज, सांसद ज्योत्सना महंत, सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का समेत छत्तीसगढ़ के अन्य सांसदों को भी जगह दी गई थी। अपने प्रिय सांसद दीपक बैज को कांग्रेस के टॉप लीडरों के साथ मंच पर बैठे देख बस्तर संभाग के कांग्रेसजनों जबरदस्त उत्साह और भारी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। बस्तर के आम नागरिकों और आदिवासियों की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। नागरिकों का कहना है कि अपने सांसद दीपक बैज को मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अन्य राष्ट्रीय नेताओं तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंच पर बैठे देखना हमारे लिए गौरव की बात है। वहीं यहां के आदिवासियों ने कहा है कि कांग्रेस ने एक आदिवासी सांसद को मंच देकर आदिवासियों का मान बढ़ाया है।