भारत सरकार द्वारा IIM रायपुर G20,Y20 बस्तर युवोदय स्वयंसेवक हुए शामिल

0
57

जगदलपुर – केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, रेणुका सिंग MOS ट्राइबल अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया उपस्थित थे और विश्व के 20 देशाें से आए प्रतिनिधियों, रॉबयॉर्क (USA) आर्लो लार्ड (फ्रांस) अन्य उन्होंने सभी को अपनी राय साझा किया अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में विश्विद्यालय के कुलाधिपति राम कुमार ककानी कुलपति संजीव परासर, अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी दी।

कहा इस वर्ष G20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरे देशभर Y20 का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं के विचार एवं सुझाव प्राप्त कर भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए रोडमैप बनाने का कार्य किया जा रहा है।आजादी के 75वें वर्ष बाद भारत को G20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है यह सम्पूर्ण देशवासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने केंद्र सरकार के प्रयासों को बताते हुए कहा पहले देश स्टार्टअप के मामले में बहुत पीछे हुआ करता था लेकिन इस कार्यकाल में स्टार्टअप को नया पंख मिला जिससे अब युवा जॉब सीकर न होकर जॉब गिवर बन रहे हैं। भारत के युवा वैश्विक स्तर पर अपने कौशल और आइडिया से अलग पहचान बना रहे हैं।मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं के साथ संवाद करते हुए युवाओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। बस्तर के युवोदय स्वयंसेवक अनीता नेताम, घनश्याम दीवान Y20 में सभी 20 देशवासियों के समक्ष बस्तर जिला में 7000 वॉलिंटियर्स युवोदय के प्रत्येक गतिविधियों में कार्य करते हैं और मुख्य रूप से मासिक धर्म (महावारी प्रबंधन) स्वच्छता आदि के विषय में बताया और और हमारे बस्तर की पर्यावरण,संस्कृति, कला, से निखरता बस्तर जिले के बारे में भी बताया गया और युवाओं को खेल के क्षेत्र में रोजगार को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा भारत सरकार खेलों इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में एक हजार से ज्यादा ट्रेनिग सेंटर खोले जा रहे है जिसमें पूर्व खिलाड़ियों को प्रशिक्षक व सम्बन्धित स्टॉफ के रूप में रोजगार देने की योजना है। ने G20 से भारत की आर्थिक ढांचे पर पढ़ने वाले प्रभाव को लेकर सवाल किया जिसके जवाब में बताया कि G20 में विश्व के अनेक देशों के लोग भारत आएंगे जिससे देश में विदेशी निवेश में वॄद्धि होगी साथ ही पर्यटन व संस्कृति के प्रसार को बढ़ावा मिलेगा। सरकार के देशहित मे उठाये कठोर कदम, भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने व 2047 में देश को विकसित राष्ट्र बनाने किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।कार्यक्रम में G20, Y20 साथ साथ विभिन्न जिलों के युवोदय स्वयंसेवक घनश्याम दीवान, अनिता नेताम एवं अन्य मण्डलों प्रशन माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में रायपुर DYEO अर्पित तिवारी, सहित नेहरू युवा केन्द्र छग के अधिकारी, एनवाईवी, युवा मंडल सरकार विश्वविद्यालय के स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।