इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 27 फरवरी दिन गुरुवार को खेला जाएगा जिसमें पहला मैच सेंट्रल एक्साइज चेन्नई वर्सेस इंडियन यूनियन बैंक मुंबई के बीच खेला जाएगा एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब वर्सेस यूनाइटेड फुटबॉल क्लब केरला के मध्य खेला जाएगा ऑल इंडिया गोल्ड कफ फुटबॉल टूर्नामेंट में राजहरा माइंस की टीम सेमीफाइनल में पहुंचे प्रवेश करने से स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह एवं उमंग का वातावरण बना हुआ है यह उम्मीद की जा रही है कि सैमीफाइनल में राजहरा माइंस अपने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर फाइनल तक पहुंच सकेगी। 26 फरवरी दिन बुधवार को राजहरा माइंस फुटबॉल स्टेडियम में खेले गए एकमात्र लीग मैच में मध्यांतर तक रब्बानी क्लब नागपुर एवं यूनाइटेड केरला की टीम 0-0की बराबरी पर रहे दोनों ही टीमों के खिलाड़ी ने एक दूसरे पर जोरदार हमला किया और गोल करने का भरपूर प्रयास किया लेकिन गोल करने में दोनों टीम असफल रहे मध्यांतर के पश्चात पुनः मैच प्रारंभ हुआ इस दौरान नागपुर एवं केरल की टीम एक दूसरे पर दबाव बनाते हुए गोल करने के कई अवसर बनाये हालांकि दोनों ही तरफ से प्रयास बहुत बढ़िया किया गया था लेकिन कोई भी खिलाड़ी दोनों ही टीमों की ओर गोल करने में सफल नहीं रहे इस तरह आज खेले गए एक मात्र लीग मैच नागपुर एवं केरला के बराबरी पर रहा। आज राजहरा फुटबॉल स्टेडियम में मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर मनोज डहरवाल इंचार्ज बीएसपी हॉस्पिटल, विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर शैवाल जाना प्रभारी शहीद अस्पताल दल्ली राजहरा, एन. के.साहू जी.एम.मेंटेनेंस एवं आरक्षण विभाग राजहरा माइंस उपस्थित रहे
उपस्थित अतिथियों का राजहरा फुटबॉल क्लब की ओर से अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा, संगठन सचिव गौतम बेरा, सचिव त्रिनाथ नायडू,अमरिक सिंह वरिष्ठ सदस्य , श्यामकुमार, साहू, उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा,ने पुष्प गुच्छ भेटकर हार्दिक स्वागत सत्कार किया इस दौरान शैलैष जैन, बृजलाल महतो, देवराज यादव, विष्णु प्रताप सिंह, श्रीनिवास राव, प्रीतपाल सिंह, अजय आस्टीकर, के ए.उदय कुमार वरिष्ठ गोल कीपर, सतीश जॉन ,विल्सन फर्नांडीस , द्रोण कुमार, अवध राम , इरशाद, रघुरमन,विनय सिंह,शिवम नायक, नितेश नामदेव, रवि निर्मलकर, रवि जैन ,गज्जू निर्मलकर,टेमसन यादव,लोकेश निषाद, सहित बड़ी संख्या में दर्शन गण उपस्थित रहे। मैच में श्याम पैकरा,सी. प्रफुल्ल कुमार भरत राजवाड़े, रूपेश कुमार सिंह, विशाल प्रजापति,अजीत वैलम, दीपेश डे,एवं मैच कमिश्नर रूबी डेबिड रहे पूरे मैच में कंमेट्री एवं संचालन भूषण निर्मलकर एवं डिंकू भाई ने किया।