संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 6 ग्राम पंचायतों में 392 लाख से अधिक के जल जीवन मिशन के कार्यों का भूमिपूजन किया

0
126

जल ही जीवन हमारी सरकार हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए कृत संकल्पित, शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करके बहुत सी बिमारी से बचा जा सकता है- रेखचंद जैन

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत आसना,तुरेनार,हल्बा कचोरा,मंगडू कचोरा, आड़ावाल,कुम्हली में 392.03 लाख रुपए के जल जीवन मिशन के अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल-जल प्रदाय योजना का भूमि-पूजन किया |

ग्राम पंचायत आसना में 110.68 लाख रुपए की लागत से 3183 मीटर पाइप लाइन बिछाने 60 किलो लीटर टंकी निर्माण एवं 721 घरों में नल-जल प्रदाय, ग्राम पंचायत तुरेनार में 44.68 लाख रुपए की लागत से 2385 मीटर पाइप लाइन बिछाने एवं 292 घरों में नल-जल प्रदाय,ग्राम पंचायत हल्बा कचोरा में 41.65 लाख रुपए की लागत से 718 मीटर पाइप लाइन बिछाने 50 किलो लीटर टंकी निर्माण एवं 154 घरों में पेयजल आपूर्ति करने,ग्राम पंचायत मंगडू कचोरा में 35.50 लाख रुपए की लागत से 535 मीटर पाइप लाइन बिछाने 40 किलो लीटर टंकी निर्माण एवं 138 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति,ग्राम पंचायत आड़ावाल में 117.72 लाख रुपए की लागत से 1554 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 80 किलो लीटर टंकी निर्माण एवं 831 घरों में पेयजल आपूर्ति,ग्राम पंचायत कुम्हली में 41.86 लाख रुपए की लागत से 720 मीटर पाइप लाइन बिछाने एवं 327 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के कार्यों का भूमिपूजन किया |

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की शुद्ध पेयजल आपूर्ति हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं इस हेतु हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत के हर घर तक नल जल योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है शुद्ध पेयजल की आपूर्ति से बहुत से बिमारियों से बचा जा सकता है जल ही जीवन है जल के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है और शुद्ध पेयजल हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है जिसे पहुंचाने के लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं इसी कड़ी में आज विधानसभा क्षेत्र के छः पंचायतों में जल जीवन मिशन के कार्यों का भूमिपूजन किया गया है आने वाले दिनों में हर पंचायत में यह कार्य आरंभ होगा |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ नेताईश्वर खंभारी ब्लाक अध्यक्ष वीरेन्द्र सहनी पार्षद बलराम यादव शहर जिला महामंत्री हेमु उपाध्याय प्रवीर देहरी सरपंच विजय सिंग प्रतिभा देवांगन जिला पंचायत सदस्य ज्योति रॉव नायडू जनपद सदस्य रितु पाड़ी जनपद सदस्य जयंती कश्यप सरपंच आड़ावाल अमित दास प्रदीप देवांगन कुन्ज बिहारी मोना पाड़ी सदन नाइक प्रकाश कश्यप सरपंच रामनाथ कश्यप रोहित पाणिग्रही मानती जोशी मोहन पाड़ी कमला पाड़ी ललित जोसी शेलेन्द्र जोसी हेमंत कश्यप मनीषा पांडे विशाल खाम्बरी जसमीत गोयल आयति कश्यप अनिल गडमिया सम्पत बघेल सरपंच बबिता बघेल मायाराम बघेल वासुदेव रमेश पात्रो सोनाधरपुजारी दयाराम नीलम महेश महेश राव अनिल मरकाम राजू नायक वरुण कुंती गुड़िया बसन्ती आनंद राजवनसी रवि सतीश राव महेश जोसी सुखदेव बाकडे सरपंच सेवती भारद्वाज जनपद सदस्य हीरामनि मनधर प्रताप सिंग लक्ष्मी भारद्वाज उपस्थित रहे |