छत्तीसगढ़ के भाजपा शासन द्वारा आयोजित जन समस्या निवारण वार्ड नंबर 21, 20 13 में आयोजित किया गया जिसमें मंडल भाजपा नेताओं ने वार्डवासीयों जन समस्या निवारण के लिए पहुंचे 

0
230

दल्लीराजहरा जन समस्या निवारण शिविर का आज आठवां दिन है l जिनके माध्यम से आधार कार्ड और श्रम कार्ड संबंधित कार्य किये जा रहे हैं l कई आवेदन का तुरंत निराकरण कर दिया गया है l अधिकतर आवेदन राशन कार्ड संबंधित आ रहे हैं l शिविर स्थल पर ही दस्तावेज का जांच कर नए राशन कार्ड तुरंत बनाकर दिये जा रहे हैं l भाजपा नेता राकेश द्विवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रधानमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा जन समस्या निवारण शिविर का पहल जो किया गया है l वह बहुत ही प्रशंसा का विषय है l लोगों के द्वार तक प्रशासन पहुंच रहा है और प्रशासन उनकी समस्या को जानकर निराकरण कर रहा है l जिस समस्या का निराकरण नहीं होगा उसको संबंधित अधिकारी ऊपर भेजेंगे l ताकि उस समस्याओं के संबंध में प्रशासनिक स्तर पर विचार विमर्श किया जा सके l

छत्तीसगढ़ के भाजपा शासन के द्वारा लगाया गया शिविर बहुत ही प्रशंसनी है लोग अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं इससे इससे उन्हें फायदा भी हो रहा है l सभी विभागों के शिविर एक ही जगह होने से लोगों को भटकना नहीं पड़ रहा है l लेकिन दल्ली राजहरा के सबसे बड़ी समस्या जो है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ यहां के सभी निवासियों को नहीं मिल पाना l वार्ड नंबर 20 के मुख्य नाले में रिटर्निंग वॉल व वार्ड क्रमांक 21, 20,13 व शास्त्री नगर मे व्याप्त विभिन्न समस्याओ को लेकर शासन द्वारा आयोजित समस्या निवारण शिविर मे मुख्य न. पा.अधिकारियो के समक्ष सिंधी धर्मशाला के पास रेलवे की रिक्त भूमि मे मिनी गार्डन, सामुदायिक मंच व भवन निर्माण, कुर्सी की व्यवस्था और वार्ड के गरीब लोगो के लिए pm आवास, पट्टा व मकान मरम्मत को लेकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी के नेतृत्व मे साथी कार्यकर्ताओ हरीश बाघ, भूपेंद्र श्रीवास,किरण सिन्हा , महेन्द्र चिकवा , सुखन्तिन ठाकुर ,राकेश देवांगन,रमेश ग़ुज्जर, हेमंत गौतम सुनीता भांडेकर, गायत्री जैनआदि उपस्थिति थे