संकुल केंद्र चिपरा में पालक – शिक्षक मेगा बैठक संपन्न

0
172

कुसुमकसा :- कल दिनांक 6/8/2024 दिन मंगलवार संकुल केंद्र चिपरा अंतर्गत पालक-शिक्षक मेगा बैठक (PTM)का आयोजन हाई स्कूल भवन चिपरा में आयोजित किया गया जिसमें 5 प्राथमिक शाला 2  माध्यमिक शाला 1 हाई स्कूल सम्मिलित हुआ, जिसमें शिक्षकों की संख्या 15, पालकों की संख्या 108 उपस्थित रहे ।

शासन से प्राप्त आदेश अनुसार 12 बिंदुओं पर चर्चा किया गया, उक्त कार्यशाला में NEP 2020 के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  पी. एस. कोमा रिटायर्ड प्राचार्य एवं अध्यक्षता कर रहे संकुल प्राचार्य  बी. एस. जंघेल द्वारा भी उपस्थित पलकों को मेगा बैठक की आवश्यकता, उपयोगिता को स्पष्ट किया गया साथ ही पालकों को भी उक्त बिंदुओं पर चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया जिसमें पालकों ने भी सहयोग प्रदान किया |

आज के कार्यक्रम की निरीक्षणकर्ता के रूप में  अरविंद नाथ योगी सर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत चिखलाकसा की उपस्थिति हुई । वही आदरणीय सीएमओ महोदय के माध्यम से हमारे शिक्षकों को आज की इस मेगा बैठक के कार्यक्रम के संबंध में अपने द्वारा मार्गदर्शन दिया गया | वह हमारे समस्त शिक्षक साथियों से रूबरू हुए वह पढ़ाई के दौरान आने वाली समस्याओं और उन्हें दूर करने के उपाय पर सभी से चर्चा किया गया । तत्पश्चात 4:00 बजे कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई।
इस कार्यक्रम में उपस्थित/सम्मिलित जनप्रतिनिधि, निरीक्षणकर्ता अधिकारी, पालक ,शिक्षक एवं अन्य सहयोगी  कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग रहा है।