डौंडी :- बालोद जिला के आदिवासी ब्लाक मुख्यालय डौंडी से सल्हाईटोला कोटागांव मार्ग 5.85 किमी डामरीकरण से बनेगा जिसकी लागत राशि 741.62 लाख होगी ,लोक निर्माण विभाग बालोद संभाग बालोद द्वारा निर्माण कार्य कराया जायेगा। जिसका विधिवत भूमिपूजन मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने की। अध्यक्षता जिला पंचायत बालोद अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा ने की। विशेष अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष कोमेश कोर्राम थे। विदित हो कि डौंडी से सल्हाईटोला कोटागांव पहुँच मार्ग पिछले कई साल से जर्रर हालत में है जहां दो चार पहिया वाहन आने जाने में असुविधा हो रही थी ग्रामीणों की मांग पर अब इस मार्ग का कायाकल्प होने जा रहा है। रोड निर्माण की मांग पूर्ण होने पर सल्हाई टोला व कोटागांव के ग्रामीणों ने मंत्री अनिला भेड़िया का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता
गिरीश सोनी, रवि देशमुख, अश्वनी जायसवाल, अनिल सुथार, नितिन जैन, अतीक कुरैशी, ममता जैन सहित डौंडी दल्लीराजहरा के जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।