वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर 15 मई को भाजपा करेगी संगोष्ठी का आयोजन

0
21

  • मुख्य वक्ता के रूप में वन मंत्री केदार कश्यप सम्मिलित होंगे, बस्तर चेंबर भवन होगा कार्यक्रम
  • भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने ली तैयारी संबधी बैठक, गरिमामयी आयोजन की बनी रुपरेखा

जगदलपुर भारतीय जनता पार्टी द्वारा वक्फ बोर्ड संसोधन बिल को लेकर आगामी 15 मई को संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। बस्तर चेंबर आफ कामर्स भवन में गुरुवार को अपरान्ह 3 बजे आयोजित होने वाली संगोष्ठी में मुख्य वक्ता वन मंत्री केदार कश्यप होंगे। भाजपा जिला कार्यालय में आज मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर होने वाले संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक की एवं आयोजन को गरिमामयी बनाने कहा।

भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के संबंध में आम जन को जानकारी देने व उससे होने वाले सामाजिक लाभ को बताने समझाने के लिये समूचे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। हमारे बस्तर जिले में आगामी 15 मई को संगोष्ठी का आयोजन पूरा किया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रम को संबोधित करने वन मंत्री केदार कश्यप मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित होंगे।

आज संगोष्ठी की तैयारी संबधी बैठक में उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय, आलोक अवस्थी, अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारियों में फिरोज बस्तरिया,असद रज़ा, शेख सिद्दीकी, गुलाम अशरफ, अज़ीज़ खान, नरेंद्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे।