अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बस्तर द्वारा जिला छात्र सम्मेलन छात्र शंखनाद का आयोजन किया

0
107

अभाविप जो विश्व का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक छात्र संगठन है। जो अपने स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश करने वाला है । अपने इस 75 वर्ष की यात्रा में अभाविप ने अपने आंदोलनात्मक एवं रचनात्मक कार्य के माध्यम से समाज में एक विशेष स्थान प्राप्त किया है। अभाविप अपने स्थापना के इस 75 वे वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश भर में मना रही है । जिसमे देश के अंतिम विद्यार्थी तक पहुँच कर संगठन विस्तार का एक विशाल लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए अभाविप ने वर्ष भर वृक्षमित्र अभियान, एक गांव – एक तिरंगा अभियान, रक्तगट परीक्षण अभियान, छात्र शक्ति पंजीयन अभियान जैसे अनेक अभियान लिए है एवं उन्हें सफलतापूर्वक पूर्ण भी किया है । अपने अगले चरण में अभाविप पूरे देश के प्रत्येक जिलो में जिला सम्मेलन करना तय हुआ है , 08/02/2023 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बस्तर द्वारा जिला छात्र सम्मेलन छात्र शंखनाद का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बस्तर जिले के सातों ब्लॉक से विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे

कार्यक्रम की शुरुआत जगदलपुर बंगिय समाज भवन में उद्घाटन सत्र के माध्यम से शुरुआत हुई इस उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में शिवानंद आश्रम के स्वामी शिवानंद सरस्वती एवं उद्घाटन समिति के अध्यक्ष राज बहादुर राणा जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अभाविप छत्तीसगढ़ प्रांत के छात्रा प्रमुख सुश्री नम्रता वर्मा जी उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत प्रस्ताव सत्र से हुई प्रस्ताव सत्र में बस्तर जिला संयोजक वरुण साहनी जी के द्वारा बस्तर की शैक्षणिक परिदृश्य एवं समाजिक परिस्थिति के ऊपर प्रस्ताव रखा गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं स्वागत समिति के अध्यक्ष द्वारा उद्बोधन हुआ उसके पश्चात जिला छात्र सम्मेलन में आए हुए अभाविप के कार्यकर्ता एवं बस्तर जिला के सातों ब्लॉकों के तमाम छात्र छात्राओं ने शोभा यात्रा निकाली यह शोभायात्रा बंगिय समाज भवन से शुरू होकर के शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होकर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने खुला मंच में समाप्त हुआ इस खुला मंच में बस्तर विद्यार्थी विस्तारक एवं प्रदेश सह मंत्री निखिल मरावी जी ने कहा जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में एवं बस्तर में शिक्षा की परिस्थिति मौजूदा सरकार ने खराब की है

वह छात्रों के साथ अन्याय कर रही है वही के छत्तीसगढ़ जनजाति कार्य सह प्रमुख एवं बस्तर जिला संयोजक वरुण साहनी जी ने कहा कि मौजूदा सरकार जो अपने आप को छात्र हितेषी युवा हितेषी बताती है वह बिल्कुल भी नहीं है बल्कि चाहे वह प्रदेश हो चाहे वह बस्तर हो मौजूदा सरकार छात्रों के साथ युवाओं के साथ साढ़े 3 वर्षों से अन्याय कर रही है, यह सरकार पूरा बस्तर को चारागाह बना के रखी हैं | अभाविप जगदलपुर के नगर मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यश ध्रुव ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बस्तर में नक्सलवाद धर्मांतरण एवं बेरोजगार जैसे मुद्दे बढ़े हुए हैं लगातार विद्यार्थी परिषद इन सभी विषयों पर प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा रही है लेकिन प्रदेश के मुखिया अभी तक इन विषयों पर कदम नहीं उठाए हैं जिसको लेकर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्तर जिला द्वारा जिला छात्र सम्मेलन में खुले मंच के माध्यम से मौजूदा सरकार को बस्तर की परिस्थितियों से अवगत कराने का प्रयास किया गया और अंत में सभी विषयों पर सभी बिंदुओं पर सभी वक्ताओं ने अपने मत रखें और अंत में वंदे मातरम गीत से एक दिवसीय जिला छात्र सम्मेलन छात्र शंखनाद का समापन किया इस दौरान प्रदेश सह मंत्री एवं बस्तर जिला विद्यार्थी विस्तारक निखिल मरावी जी बस्तर जिला संयोजक वरुण साहनी जी प्रांत छात्रा नम्रता वर्मा जी विभाग छात्रा प्रमुख सुश्री सरिता ठाकुर जी नगर मंत्री यश ध्रुव, शैलेश ध्रुव, उमेश मरकाम ,भरत कश्यप, परिवेद दुबे ,संजय मुखर्जी, ईश्वर आचार्य, नोयल, गजेंद्र बिसाई , सानू कश्यप ,भुनेश्वरी मौर्य, नीमवती कश्यप भुनेश्वरी, सिमरन, कविता , जसमनी नाग, वंदना ठाकुर, निकिता सरकार, प्रेरणा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे |