ग्राम धुरवाटोला में लो वोल्टेज समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग ले सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंचे बिजली ऑफिस

0
434

कुसुमकसा:-ग्राम धुरवाटोला में विगत 3- 4वर्षो से लो वोल्टेज की समस्या होने के कारण समस्त ग्रामवासीयों को अत्यधिक दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा हैं। गर्मी के मौसम में लोगो के घरो में लाइट नहीं रहने के कारण घर पड़े कूलर, पंखा कबाड़ हो रहा हैं | लोगो का तबियत ख़राब हो रहा हैं | किसानों को खेतों में पानी नहीं होने के कारण किसानों का फसल खराब होने लगा हैं । लोगो को जीना मुमकिन सा हो गया हैं । लोग आए दिन गर्मी से जूझ रहे हैं।

लाईट न होने के कारण ग्रामीणों को अनेको समस्या उत्पन्न हो रही हैं | इसका जानकारी कई बार सरपंच स्तर पर अधिकारी को अवगत कराया था।अधिकारियों ने ध्यान न देने के कारण जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा कम वोल्टेज की समस्या का निराकरण नहीं होने पर एक साप्तह के भीतर निराकरण कर इस कार्यालय को अवगत कराएगें अन्यथा की इस स्थिति में ग्रामवासीयों द्वारा धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पडे़गा। इसका सम्पूर्ण जवाबदारी विद्युत विभाग होगी ।