- विद्युत कंपनी के अधिकारी कर्मचारी बने हैं बेपरवाह
- हलाकान ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
दल्लीराजहरा डौण्डी विकासखंड के ग्राम धुरवाटोला के ग्रामीण विद्युत कंपनी के अधिकारी – कर्मचारियों की मनमानी से हलाकान हो चले हैं। गांव में लो वोल्टेज और पॉवर कट की समस्या हमेशा बनी रहती है। बार – बार शिकायत करने के बाद भी विद्युत कर्मी व्यवस्था सुधरने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके चलते ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है।
ग्राम धुरवाटोला में लो वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती है। इस कारण ग्रामवासियों को तरह तरह की दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा हैं। गर्मी के मौसम में लोगो के घरों में बिजली की लो वोल्टेज के कारण कूलर पंखे, टीवी आदि उपकरण खराब हो रहे हैं। भारी गर्मी में लोगों की तबीयत ख़राब हो रही है। लाईट न होने के कारण ग्रामीणों के समक्ष अनेक समस्या उत्पन्न हो रही हैं। रबी धान फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है, लोग अपने घरों की जरूरत के लिए धान की कुटाई और गेहूं की पिसाई नहीं करवा पा रहे हैं। ग्रामीणों को ऊंची क़ीमत चुकाकर बाजार से चावल आटा खरीदना पड़ रहा है। वहीं सिंचाई न हो पाने से धान की तैयार फसल और सब्जियों के पौधे तेजी से मुरझाने लगे हैं। जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा कम वोल्टेज की समस्या का एक साप्तह के भीतर निराकरण करने के लिए विद्युत कार्यालय को अवगत कराने का फैसला किया है। इसके बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी तो ग्रामवासियों को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पडे़गा।