4 फीट की गणेश प्रतिमा ही बैठा सकेंगे-एसडीएम नाग

0
163

डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर 6 सितम्बर 2020

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार एसडीएम दिनेष कुमार नाग ने आज जिले में गणेश उत्सव के सम्बंध मे बैठक ली। एसडीएम श्री नाग ने बैठक में कहा कि शासन के निर्देशानुसार गणेश उत्सव में इस बार चार फीट से ज्यादा बड़ी प्रतिमाएं नहीं बैठायें। इसके साथ ही पूजा, आरती या अन्य कार्यक्रमों में ज्यादा भीड़ जमा न हो इसलिए पंडाल भी 15 गुणा 15 फीट के रखे जाए एवं गणेश पंडालों में एक समय में 20 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे। ऐसा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी पर कोरोना संक्रमण के कारण जहां तक संभव हो, घरों में ही पूजा करें, सामूहिक आरती न किया जाये। गणेश प्रतिमा स्थापित करने तथा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। सार्वजनिक स्थलों पर आयोजन की अनुमति शर्तों के आधार पर दी जाएगी। गणेश विसर्जन हेतु पिकअप कर समकक्ष गाड़ियों को ही अनुमति दी जाएगी। गणेश स्थल में मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर या हैण्डवाष की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा