छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री से मांग बस्तर में MRI स्केन मशीन DMF या राज्य फंड से की जाए उपलब्ध-भरत कश्यप।

0
269

बस्तर वाशि,निजी संस्थान पर ज्यादा दर पर MRI करवाने हेत मजबूर-मुक्तिमोर्चा।
बस्तर हित पर मांग,सरकार की पहल नहीं हुआ तो मुक्तिमोर्चा आंदोलन हेतु मजबूर-भरत कश्यप


बस्तर एक अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण लगातार लोगों को अपनी इलाज करवाने में हो रही है परेशानी उठानी पड़ रही है। राज्य सरकार ने सम्भाग में एक मात्र मेडिकल कॉलेज जो बस्तर जिले में खोल दिया पर जरूरी बुनियादी सुविधाओ के अभाव में बस्तर के लोगो को अपने बेहतर इलाज की रिपोर्ट के लिए मशीनों के अभाव में निजी संस्थाओ पर निर्भरता रखना पड़ रहा है। सरकार की इस लापरवाही को निजी संस्थाओं द्बारा संचालित MRI मशीन मालिकों द्वारा इसे व्यवसाय का अवसर बना अधिक दर पर मोटी रकम वसूली जा रही है। जिसे बस्तर के हर तबगे को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

आर्थिक व मानशिक रूप से इस शोषण को आड़े हाथ लेते हुए बस्तर हित मे बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के जिला संयोजक भरत कश्यप ने बयान जारी करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टी०एस०सिहदेव जी से बस्तर के मात्र स्व०बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ( MRI ) मैगनेटिक रेसोनेंस इमेजिंग स्केन मशीन उपलब्ध करवाये जाने की मांग की है।बस्तर हित मे लिए उठाये गए इस मांग पर यदि राज्य सरकार द्वारा संवेदनशील रवैया अपना कर मांग जल्द पूरी नहीं कि गई तो बस्तर वाशियो को अपने अधिकार हेतु आंदोलन की राह अख्तियार करने हेतु मजबूर होना पड़ेगा ,जिसकी पूरी जिमेदारी सरकार की होगी।