बारिश और आंधी-तूफान ने मचाई तबाही

0
37

बकावंड भरी गर्मी में भारी बारिश होने से जहां मौसम खुशनुमा हो गया है, वहीं, तेज अंधड़ ने कुछ पेड़ों और बिजली खंभों को नुकसान भी पहुंचाया है।

बकावंड और बस्तर ब्लाकों में मंगलवार को दोपहर अचानक मौसम बदल गया। पहले तो तेज अंधड़ चली फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई।. बारिश के दौरान भी हवा की गति काफी तेज थी। बड़ी तेज रफ्तार में चली अंधड़ के कारण कई पेड़ों की शाखाएं टूट कर गिर पड़ी, वहीं बिजली के खंभे और तार भी कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। बस्टर विधानसभा क्षेत्र के तारागांव में अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई है

तारागांव और मुंजला समेत कई इलाकों में बिजली के खंभे और तार टूट गए हैं. तारागांव में एक घर पर कटहल का पेड़ गिर गया गनीमत रही कि इस हादसे में जान-माल की हानि नहीं हुई। एक घर की सीमेंट शीट क्षतिग्रस्त हो गई।वहीं तारागांव के आसपास में कई इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं। बिजली की मुख्य लाइन के तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।इस संबंध में बिजली विभाग को सूचना दे दी गई है।