नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों ने जैन के प्रति जताया आभार

0
42
  • संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मूंह मीठा करवा कर अधिकारियों का किया स्वागत किया

जगदलपुर। आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के प्राधिकृत अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर सेवाभावी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है। इन नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों ने संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन से मुलाकात की। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए जैन के प्रति आभार जताया।


आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी नानगुर सामनाथ नाग, बड़े मुरमा शंकर नाग, जमावाड़ा बोंजाराम मंडावी, पुसपाल सुदरू राम, पल्ली माहरू राम कश्यप, जगदलपुर विद्याधर जिराम व मारकेल के खगपती कोकडू ने संसदीय सचिव रेखचंद जैन से सौजन्य भेंट कर इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर आभार व्यक्त किया। जैन ने सभी नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र हैं। वे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आप सभी प्राधिकृत अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रण प्राण से जुट जाएं। किसानों को बारदाना, खाद, बीज की कमी ना होने दें। प्राधिकृत अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सहकारिता मंत्री अमरजीत भगत, विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हमें सौंपी है उसके लिए हम सभी आभार व्यक्त करते हैं तथा वचन देते हैं कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नीलूराम बघेल, सरपंच भेजापदर बुधसन कश्यप, सरपंच कुम्हली सुखदेव बागड़े, सुनील दास, बोटीराम नाग, जितेन्द्र बघेल, सुखचन कश्यप, देवीसिंह बघेल, बूटी चालकी, हरि, मंगरूराम बघेल, धनुर्जय, चैतू, रामचंद्र, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।