बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी के आगमन पर शासकीय माध्यमिक शाला खोरखोशा की छात्र-छात्रााओं ने बघेल जी का पुष्प-फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया
बस्तर विधायक लखेश्वर जी ने स्कूल प्रांगण पहुंचने के पश्चात सर्वप्रथम माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर छात्र-छात्राओं की उन्नति की कामना की।
स्कूल प्रांगण के सदस्यों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्रााओं की विगत वर्षों से स्कूल की समस्याओ से अवगत कराया जा रहा है लेकिन यह मांग वर्षों पहले पूरी होने वाली थी लेकिन पुरे विश्व में कोरोना जैसी महामारी की प्रकोप चल रही थी इसलिए हम थोड़े से पीछे रहे लेकिन हमनें उस स्थिति में भी हार ना मानते हुए निरंतर क्षेत्रो के लोगों को समस्या ना हो करके सभी जगह नियमित समय पर सामान उपलब्ध कराते रहे ।
छात्र-छात्रााओं की मांग अनुसार तत्काल उनकी मांगो को ध्यान में लेते हुए स्कूल प्रांगण की बाउंड्रीवाल की भूमिपूजन भी किया गया और समूह बहनों की मांग पर तुरंत ही सामुदायिक भवन हेतु 10.00 लाख रूपये देने की घोषणा की ।
बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी द्वारा ग्राम खोरखोशा में नवीन शाला का उद्घाटन किया गया विधायक जी ने स्कूल का दृश्य देखकर कहा की जिन सुविधाओं से यह स्कूल निर्मित है बहुत ही अच्छा और सही रुप देकर इसको निर्माण किया गया आने वाले बच्चों की शुभकामनायें एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ
ग्राम पंचायत बोरीगांव में क्रिकेट समापन कार्यक्रम में पहुंचकर विजेता टीमों को हौसला अफजाई करते हुए विजेताओं खिलाडियों की पुरस्करित कर विजेता उपविजेताओं को मनोबल बढ़ाते हुए उनकी भावना के अनुरूप कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करके आने वाले समय राजीव युवा मितान क्लब को और बढ़ावा देने की बात कही है जब से छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ही कार्यकाल में हमनें सभी वर्गों को लाभान्वित कर राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को एक अच्छी प्रेरणा दी ताकि गाँव में जितनी भी कार्यक्रम दुःख सुख की बात हो तो हमारे नव जवान बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दें ताकि राजीव युवा मितान क्लब को एक अच्छी शुरुआत मिल सकें ।
ग्राम पंचायत मावलीगुडा में माता गुड़ी का भूमिपूजन बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी द्वारा किया गया विगत 4 महीने पहले गुड़ी बनाने हेतु प्रस्ताव रखा गया था बस्तर विधायक जी के कार्यकाल में प्रत्येक गाओं में एक अच्छी निर्माण कार्य हो रहा है और ग्रामीण क्षेत्रो की गुड़ी, मंदिरों के जीर्णोद्धार हेतु अच्छा प्रयास निरंतर प्रयास कर लगभग सभी ग्राम पंचायतो को पहली प्राथमिकता दी है ।
जिसमें मौजूद रहे दिनेश यदु, सुखदई बघेल,भागीरथी, पूरन, नवल सिंह, नित्या, विजय,मधु निषाद,नीलम कश्यप, राजेश कुमार,गोदावरी ठाकुर, महादेव,रामसिंह, बुटु सिंह, गणेश बघेल, भारत,नरसिंह,खेमसिंग, देहारी, संभुनाथ, घसिया राम,सोनसिंह, लछमन, गीता हिकमी, राजेश, पिंकू बिसाई, लम्बूधर, घनश्याम, प्रकाश, एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे*