मोदी सरकार के 9 साल: ये 11 योजनाएं देश के लिए रहीं बेमिसाल

0
176

जिला किसान मोर्चा एवं ग्रामीण मण्डल बालोद के द्वारा सयुक्त किसान चौपाल लगाकर वक्तागण ने अपनी बातें रखते हुए बताए कि .वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में कृषि एवं किसान कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। वही किसानों के साथ ही गरीब और मध्यम वर्ग, महिलाओं से लेकर युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास का समावेश करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की दूरदृष्टि के अनुरूप बजट में कृषि को आधुनिकता से जोड़ते हुए प्रौद्योगिकी के जरिये कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने पर जोर दिया है ताकि किसानों को दीर्घकाल तक व्यापक लाभ मिलें।

कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान सहित कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का कुल बजट इस बार लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का है। इसमें मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के लिए 60 हजार करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है। देश में लगभग 86 प्रतिशत छोटे किसान हैं, जिन्हें किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से काफी लाभ पहुंचा है। इन किसान भाइयों-बहनों को इसी तरह सतत लाभ मिलता रहे, इसके लिए इस बार 23 हजार करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है, वहीं पशुपालन, डेयरी, मत्स्यपालन पर भी ध्यान देते कृषि ऋण लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रु. किया गया है। मोदी सरकार द्वारा डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन प्रारंभ किया गया है, जिसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से 450 करोड़ रु. तथा टेक्नालाजी द्वारा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के संबंध में लगभग 600 करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार जी,मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू,जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष तोमन साहू,वरिष्ठ नेता जगदीश देशमुख जी,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू,वरिष्ठ नेत्री खिलेश्वरी साहू,जनपद सदस्य श्रीमती सीता साहू,महामंत्री दानेश्वर मिश्रा,बिरेन्द्र साहू, धर्मेंद्र साहु वरिष्ठ कनैया यादव,दिनेश साहू,सतानन्द साहू, गोपेन्द्र यादव मेढ़की चौपाल में लालाराम श्रीवास्तव दिनेश साहु फरू हीरावनी प्रदीप हिरवानी श्याम सुन्दर लाटाबोड़ चौपाल में धरम साहू,डोमार सिंह, जनपद सदस्य हरिश्चंद्र साहू, लिखन साहू,कश्चित साहू, लौंडी चौपाल में धर्मेंद्र साहू खिलू राम साहू रामभरोसा साहू गिरधर नायक सूरज भान साहू गुड़री राम साहू भगवती प्रसाद टंडन डेरा राम चंद्रवंशी चौवा राम साहू दुर्गा साहू राधाबाई साहू उमेश साहू बिंदु बाई साहू रेणुका साहू बेलामंड सोसाइटी में संतोष साहू पुष्करण साहू सत्या गवारे मधु लता यादव तोरण ठाकुर किशन साहू ताराचंद साहू देवेंद्र चिराम केवल साहू गोपी साहू संजय कावरे प्रेम बाई साधना साहू देवारिन भाई आदि की उपस्थिति रही ।