बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत मधोता 1 वार्ड क्रमांक 5 रामपालया वार्ड पारा में घुटने भर कीचड़ सड़क में चलने को मजबूर ग्रामीणों का कहना है कि 3 महीने पूर्व सी सी सड़क बनाने स्वीकृति कर भूमि पूजन किया गया इसके बावजूद भी सरपंच आज कल करते तीन महीने का वक्त व्यतीत कर चुका है बरसात के दिनों में रामपालया पारा की गली में चलना भी बहुत मुश्किल हो रहा हैं वर्तमान समय मे दो बच्चे मनीषा कश्यप और दयालु कश्यप कीचड़ भरे रास्ते में चलते समय पैर फिसलने की वजह से गिर गए और उन्हें गभीर चोट आई हैं सिर में टाका भी लगाना पड़ा है |
सड़क की हालत से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन को जगाने के लिए सड़क पर धान रोपाई कर विरोध जाहिर किया प्रशासन भी कुछ नही कर रही हैं जिस से ग्रामीण त्रस्त है ग्रामीणों का कहना है कि क्या भूमि पूजन दिखावा के लिए किया गया या सड़क बनाने के लिए ग्रामीणों की मांग वही है कि जल्दी से जल्दी सड़क चालू किया जाए एवं हमारी माँगे पूरी की जाए नही तो पूरी सड़क में धन रोपाई करेंगें डटे रहेंगे कीचड़ भरी गली में चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई बार सरपंच उपसरपंच को शिकायत किया बावजूद आंख मूंद कर पड़े रहे इस प्रकार मधोता 1 वार्ड क्रमांक 5 रामपालया वार्ड क्रमांक 10 हिरमापरा वार्ड क्रमांक 12 टिकरापारा कई बार पंचायत गोहार लगा लगा के थक गए पर ध्यान नही दिया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि नाम के सरपंच है काम के कुछ भी नही काम के लिए बोलने से कल आओ बोल कर वापस भेज दिया जाता है |
पंच अमर सिंह कश्यप , संतो कश्यप , एकादसी बघेल , आसमन बघेल ,शोभा बघेल , बलदेव कश्यप ,समनाथ कश्यप, सकरु कश्यप ,मंगरी कश्यप, बुदरु काश्यप ,डमरू कशयप मीरा बाई बघेल पार्वती कश्यप, जमुना , जेमा , एशिया कश्यप,हेमा , बसंती बघेल , उपस्तित रहे |