डौंडी – डौंडी थाने में लगातार मोबाइल चोरी की शिकायत मिल रही थी लेकिन पुलिस को इस मामले में कोई सफलता नहीं पा मिल रही थी जिसके आधार पर पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई और इसके लिए मुखबिर की भी सहायता ली गई और संदेह के आधार पर जांच पड़ताल की जाने लगी तभी पुलिस को एक संदेही लड़का हाथ लगा और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कुछ नहीं बताया लेकिन पुलिस उसके पीछे एक मुखबिर लगा दिया गया और वह लड़का अपने गिरोह के सदस्यों के पास भानुप्रतापपुर चला गया और मुखबिर द्वारा जब पुलिस को सुचना दी गई डौंडी पुलिस अधीक्षक अनिल ठाकुर ने भानुप्रतापपुर की सहायता से जब उनके ठिकाने पर छापा मारा तो उनके गिरोह में 07 सदस्य थे और खोजबीन करने पर 11 मोबाइल जो कि लगभग 1 लाख 13 हजार कीमत की थी जप्त किया गया | आरोपियों 3 महिला व 4 पुरूष के खिलाफ 379 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है ।
मोबाइल चोरी कैसे करते थे
मोबाइल चोरी के गिरोह में कुल 07 सदस्य थे जिनमे 03 महिलाये एवं 04 पुरुष थे ये लोग मूलतः नागपुर महाराष्ट्र से आये हुए थे और यहाँ चूड़ी बेचने के नाम पर छत्तीसगढ़ के जिलों में में मोबाइल की चोरी किया करते थे | ये भीडभाड वाले बाजारों में जाकर महंगे मोबाइल पार कर देते थे |
गिरोह के सदस्य
कृष्णा चौहान पिता आनंद चौहान 21 वर्ष
अजय राजपूत पिता लाल सिंह पारधी 50 वर्ष
चन्दन भोंसले पिता सोनाजी 20 वर्ष
मनमीत राजपूत पिता नरसिंह राजपूत 19 वर्ष
जोसना बाई पति मनमीत राजपूत 18 वर्ष
जालमा बाई पति चन्दन भोंसले 21 वर्ष
आनोमा बाई पति अनोखे लाल राजपूत 35 वर्ष