Big Breaking मोबाइल चोरी करने वालों का गिरोह पकडाया, चूड़ी बेचने के नाम पर मोबाइल चोरी का खेल

0
717

डौंडी – डौंडी थाने में लगातार मोबाइल चोरी की शिकायत मिल रही थी लेकिन पुलिस को इस मामले में कोई सफलता नहीं पा मिल रही थी जिसके आधार पर पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई और इसके लिए मुखबिर की भी सहायता ली गई और संदेह के आधार पर जांच पड़ताल की जाने लगी तभी पुलिस को एक संदेही लड़का हाथ लगा और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कुछ नहीं बताया लेकिन पुलिस उसके पीछे एक मुखबिर लगा दिया गया और वह लड़का अपने गिरोह के सदस्यों के पास भानुप्रतापपुर चला गया और मुखबिर द्वारा जब पुलिस को सुचना दी गई डौंडी पुलिस अधीक्षक अनिल ठाकुर ने भानुप्रतापपुर की सहायता से जब उनके ठिकाने पर छापा मारा तो उनके गिरोह में 07 सदस्य थे और खोजबीन करने पर 11 मोबाइल जो कि लगभग 1 लाख 13 हजार कीमत की थी जप्त किया गया | आरोपियों 3 महिला व 4 पुरूष के खिलाफ 379 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

मोबाइल चोरी कैसे करते थे

मोबाइल चोरी के गिरोह में कुल 07 सदस्य थे जिनमे 03 महिलाये एवं 04 पुरुष थे ये लोग मूलतः नागपुर महाराष्ट्र से आये हुए थे और यहाँ चूड़ी बेचने के नाम पर छत्तीसगढ़ के जिलों में में मोबाइल की चोरी किया करते थे | ये भीडभाड वाले बाजारों में जाकर महंगे मोबाइल पार कर देते थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

गिरोह के सदस्य

कृष्णा चौहान पिता आनंद चौहान 21 वर्ष

अजय राजपूत पिता लाल सिंह पारधी 50 वर्ष

चन्दन भोंसले पिता सोनाजी 20 वर्ष

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

मनमीत राजपूत पिता नरसिंह राजपूत 19 वर्ष

जोसना बाई पति मनमीत राजपूत 18 वर्ष

जालमा बाई पति चन्दन भोंसले 21 वर्ष

आनोमा बाई पति अनोखे लाल राजपूत 35 वर्ष     

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png